शेयर बाजार (Stock Market) शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स में 440 अंकों की गिरावट रही. सेंसेक्स 50405 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स (Stock Market) में सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट रही. बाजार (Stock Market) में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा. निवेशकों ने सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों और मेटल सेक्टर के शेयरों की बिकवाली की. जिसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.70 प्रतिशत नीचे 3,869 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स भी 3.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,341 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स भी 142 अंकों गिरावट के साथ 14,938 पर बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट में भी रही गिरावट ग्लोबल मार्केट (Stock Market) में भी गिरावट रही है. इसके चलते जापान की करेंसी येन 8 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. निक्केई इंडेक्स 1.52 प्रतिशत नीचे 28,489 के स्तर पर रहा. कल भी इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही थी. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 341 अंकों की गिरावट के साथ 28,895 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और ऑस्ट्रेलिया ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में भी 1-1 प्रतिशत की गिरावट है.
अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही अमेरिका में फेड रिजर्व ने बॉन्ड यील्ड में 6 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिए, जिससे शेयर बाजार में बिकवाली रही. नैस्डैक इंडेक्स 2.11 प्रतिशत नीचे 12,723 अंकों पर बंद हुआ था. इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से 10 प्रतिशत फिसल चुका है। डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स भी 1-1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.
सुबह गिरावट के साथ खुला था बाजार शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत शुक्रवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ हुई थी. इस दौरान BSE सेंसेक्स 428 अंक नीचे 50517 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में गिरकर 50417 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार (Stock Market) में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. सुबह 9:40 बजे निफ्टी भी 146 अंक नीचे 14,934 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार (Stock Market) में 941 शेयरों में बढ़त और 600 में गिरावट देखने को मिली थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।