तीन दिन की मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भारी बिकवाली रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50,792 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार (Stock Market) में मारुति का शेयर सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत गिरा है. NSE पर निफ्टी इंडेक्स भी 143 अंक नीचे 15,030 पर बंद हुआ है. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में रही.
ग्लोबल मार्केट में रही तेजी जापान का निक्केई इंडेक्स 500 पॉइंट ऊपर 29,712 पर बंद हुआ. वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.35 प्रतिशत तेजी के साथ 3,054 के स्तर पर बंद हुआ. चीन का शंघाई कंपोजिट भी बढ़त के साथ 3,453 पर बंद हुआ है. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में भी बढ़त रही. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 687 अंक गिरकर 28,698 पर बंद हुआ है. US बाजारों में नैस्डैक इंडेक्स 2.52 प्रतिशत चढ़कर 13,398 अंकों पर बंद हुआ था.
सुबह तेजी के साथ खुला था बाजार शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत शुक्रवार को सुबह बढ़त के साथ हुई. BSE का सेंसेक्स 381 अंकों की बढ़त के साथ 51660 के स्तर पर खुला था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. बाजार (Stock Market) खुलते ही कुछ ही देर में 51741 अंकों के स्तर पर पहुंच गया था. इस दौरान NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 146 अंकों की मजबूती के साथ 15,321 के स्तर पर खुला था.
मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार 10 मार्च को शेयर मार्केट (Stock Market) बुधवार को 254 अंकों की बढ़त के साथ 51249 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. इस दौरान बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके पहले नौ मार्च को सेंसेक्स 51025 के स्तर पर बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 51,404 और निफ्टी बढ़त के साथ 15,202 के स्तर पर खुला था.
बाजार में सुबह से ही रही थी बढ़त शेयर मार्केट (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी गई. इस दौरान निवेशकों ने आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खूब खरीदारी की. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स भी 76 अंकों की बढ़त के साथ 15,174 के स्तर पर बंद हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।