शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को दिनभर बढ़त रही. दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49008 के स्तर पर बंद हुआ. इंडेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त रही. इससे पहले दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 1,611 अंक गिरकर 48,440 पर बंद हुआ था. बाजार (Stock Market) में सबसे ज्यादा बजाज फिनसर्व का शेयर 4.4 प्रतिशत तक बढ़ा. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.7 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स 1.2 प्रतिशत तेजी रही.
एशियाई बाजारों में लौटी रौनक
एशियाई बाजारों (Stock Market) में रौनक लौट आई है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 387 अंक यानी 1.39 प्रतिशत चढ़कर 28,287 पर पहुंचा. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट 54 अंक ऊपर 3,418 पर बंद हुआ. जापान का निक्केई इंडेक्स 460 पॉइंट्स चढ़कर 29,190 पर बंद हुआ. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी मजबूत बढ़त है.
डाओ जोंस इंडेक्स 199 पॉइंट बढ़त के साथ 32,619 पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 15 अंक बढ़कर 12,977 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 20 अंक चढ़कर 3,909 अंकों पर पहुंचा.
कल बाजार में रही थी गिरावट
शेयर बाजार (Stock Market) में 25 मार्च को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 740 अंक गिरकर 48,440 पर और NSE निफ्टी भी 224 अंकों की गिरावट के साथ 14,324 पर बंद हुआ था.
बाजार में सुबह से अच्छी खरीदारी रही
शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को सुबह से ही तेजी देखी गई. दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार (Stock Market) में बढ़त रही. BSE सेंसेक्स सुबह 529 अंकों की बढ़त के साथ 48969 के स्तर पर खुला था. बाजार में सुबह से ही खरीदारी देखी जा रही थी. BSE सेंसेक्स खुलने के कुछ देर बाद ही 48917 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी में भी तेजी रही थी. सुबह खुलने के कुछ देर बाद ही निफ्टी 162 अंक ऊपर 14,487 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी रही थी.