शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में सुबह से ही गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान दोपहर में बाजार (Stock Market) बंद होने के दौरान BSE सेंसेक्स 107 अंकों की गिरावट के साथ 49771 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 7 अंक नीचे गिरकर 14,736 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्स में शामिल 30 में 16 शेयरों में बढ़त रही.
इन शेयरों में रही गिरावट इंडेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत गिरा, जबकि टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. प्रमुख शेयरों में TCS, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं रिलांयस और SBI के शेयर 1-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए. नए विंड पावर प्रोजेक्ट के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन का शेयर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है.
वहीं बाजार (Stock Market) में सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में रही. इसमें भी खासकर से प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों मे गिरावट रही. NSE पर निफ्टी बैंक इंडेक्स 558 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,603 के स्तर पर बंद हुआ है. इसी के साथ ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट रही. आईटी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट जापान का निक्केई इंडेक्स 572 अंक यानी 1.92 प्रतिशत नीचे 29,220 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 81 अंक यानी 0.28% की गिरावट है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी हल्की बढ़त है.
वहीं US अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और महंगाई के चलते पिछले दिनों बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 19 मार्च को S&P 500 इंडेक्स 2.36 नीचे 3,913 पाइंट पर आ गया था. इसी तरह डाओ जोंस भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 32,628 पर बंद हुआ है. दूसरी ओर नैस्डैक इंडेक्स 0.76 प्रतिशत चढ़कर 13,215 अंकों पर बंद हुआ था. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में भारी बिकवाली रही. इसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं, जो 1-1% की गिराव के साथ बंद हुए.
बाजार में पिछले सप्ताह रही थी बढ़त शेयर बाजार में 19 मार्च को लगातार पांच दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया था. BSE सेंसेक्स 641 अंकों की बढ़त के साथ 49,858 पर और निफ्टी भी 186 ऊपर 14,744 पर बंद हुए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।