Stock Market: कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है. कल भी सुबह से बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं बाजार बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ. आज भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है. इधर बाजार की अस्थिरता के चलते निवेशक भी काफी सोच समझकर अपना पैसा लगा रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
वेवस स्ट्रैटजी एडवाइजर के आशीष कयाल के मुताबिक
हिंदुस्तान जिंक खरीदें, स्टॉप लॉस 276 रुपये, टार्गेट प्राइस 307 रुपये
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट खरीदें, स्टॉप लॉस 74.50 रुपये, टार्गेट प्राइस 83.50 रुपये
टाइटन खरीदें, स्टॉप लॉस 1,350 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,515 रुपये
Gemstone Equity Research and Advisory Services के मिलान वैष्णव के अनुसार
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 149 रुपये, टार्गेट प्राइस 165 रुपये
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड खरीदें, स्टॉप लॉस 234 रुपये, टार्गेट प्राइस 260 रुपये
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें, स्टॉप लॉस 129 रुपये, टार्गेट प्राइस 139 रुपये
कल 465 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
ग्लोबल शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद BSE सेंसेक्स मंगलवार को 465 अंक गिर गया. सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, HDFC लिमिटेड और इंफोसिस में गिरावट से बाजार नीचे आया. इस दौरान तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 465.01 यानी 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 48,253.51 पर बंद हुआ. इसी प्रकार, NSE निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 14,496.50 अंक पर बंद हुआ.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)