Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि गुरुवार को घरेलू इक्विटी बाजार सपाट खुल सकता है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में भी हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में देश में महामारी की दूसरी लहर के बीच स्थानीय कोरोना वायरस मामलों में रिकॉर्ड स्पाइक के कारण अस्थिरता देखी जा रही है.
बीते दिनों बाजार में गिरावट आई थी. इसकी मुख्य वजह कोविड के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि है. हालांकि बाजार की इस अस्थिरता के बीच भी आप शानदार कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Nirmal Bang Securities के नीरव चड्डा के मुताबिक कोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 129 रुपये, टार्गेट प्राइस 141 रुपये ONGC खरीदें, स्टॉप लॉस 107 रुपये, टार्गेट प्राइस 120 रुपये अरबिंदो फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 1,000 रुपये, टार्गेट प्राइस 1070 रुपये
MOFSL के जे पुरोहित के अनुसार Granules India खरीदें, स्टॉप लॉस 340 रुपये, टार्गेट प्राइस 375 रुपये फोर्टिस खरीदें, स्टॉप लॉस 213 रुपये, टार्गेट प्राइस 237 रुपये एक्सिस बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 700 रुपये, टार्गेट प्राइस 750 रुपये
फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी से शेयर बाजार में बढ़त रही थी. बुधवार को सेंसेक्स 424 अंक ऊपर 48,677 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 121 अंक ऊपर 14,617 पर बंद हुआ. सुबह बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई थी. सेंसेक्स 315 अंक ऊपर 48,569 के स्तर पर खुला था. कारोबार के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर 48,742 तक भी पहुंचा था. आज भी बाजार में दिन में तेजी देखने को मिल सकती है.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।