शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई है. BSE का सेंसेक्स 381 अंकों की बढ़त के साथ 51660 के स्तर पर खुला. बाजार (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी जा रही है. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में 51741 अंकों के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 146 अंकों की मजबूती के साथ 15,321 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में 450 प्वाइंट और निफ्टी 130 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
बुधवार को भी बाजार में रही थी तेजी शेयर मार्केट (Stock Market) बुधवार को 254 अंकों की बढ़त के साथ 51249 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. इस दौरान बाजार (Stock Market) में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके पहले नौ मार्च को सेंसेक्स 51025 के स्तर पर बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 51,404 और निफ्टी बढ़त के साथ 15,202 के स्तर पर खुला था.
इस दौरान शेयर मार्केट (Stock Market) में सुबह से ही तेजी देखी गई थी. इस दौरान निवेशकों ने आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खूब खरीदारी की थी. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स भी 76 अंकों की बढ़त के साथ 15,174 के स्तर पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में भी रही थी बढ़त अमेरिकी और यूरोपियन शेयर बाजारों में पॉजिटिव बढ़त के चलते दुनिया के अन्य शेयर बाजारों में भी बढ़त है. जापान का निक्केई इंडेक्स 71 पॉइंट ऊपर 29,099 पर था. वहीं हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 157 अंक चढ़कर 28,931 पर था. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 23 पॉइंट ऊपर पहुंच गया था.
मंगलवार को बढ़त के साथ खुला था बाजार शेयर बाजार (Stock Market) की मंगलवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी रही थी. BSE का सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 50714 के स्तर पर खुला था. वहीं खुलते ही यह कुछ ही देर में 50961 के स्तर पर पहुंच गया था. बाजार में इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत की बढ़त रही थी. निफ्टी में भी तेजी रही थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।