Stock Market: देश में लगातार कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के चलते इसका असर शेयर मार्केट पर भी देखा जा रहा है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में सपाट रह सकता है. ऐसे में निवेशक भी शेयर खरीदने से पहले काफी ध्यान दे रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के मुताबिक
एस्कॉर्ट्स बेचे, स्टॉप लॉस 1,200 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,110 रुपये
मोथरसन सुमी खरीदें, स्टॉप लॉस 199 रुपये, टार्गेट प्राइस 228 रुपये
सन टीवी बेचे, स्टॉप लॉस 471 रुपये, टार्गेट प्राइस 428 रुपये
वेव स्ट्रेटजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल के अनुसार
सेल खरीदें, स्टॉप लॉस 90.50 रुपये, टार्गेट प्राइस 101 रुपये
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च खरीदें, स्टॉप लॉस 169 रुपये, टार्गेट प्राइस 188 रुपये
एलेम्बिक लिमिटेड खरीदें, स्टॉप लॉस 106 रुपये, टार्गेट प्राइस 118 रुपये
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में कल गुरुवार के दिन निफ्टी के 25 साल पूरे हो गए. कल के ही दिन NSE का निफ्टी इंडेक्स 1996 को लॉन्च हुआ था. इंडेक्स अपने सिल्वर जुबली के दिन 110 अंक ऊपर 14,406 पर बंद हुआ था. जबकि सुबह इंडेक्स 77 अंक नीचे 14,219 अंकों पर खुला था. इसी तरह सेंसेक्स भी 374 अंक ऊपर 48,080 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 शेयरों में बढ़त रही थी. ICICI बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.6% ऊपर 579 रुपए के भाव पर बंद हुआ, जबकि टाइटन के शेयर में 2.8% गिरकर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 243.62 अंक गिरकर 47,705.80 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 63.05 अंक नीचे 14,296.40 पर बंद हुआ था. 21 अप्रैल को राम नवमी के चलते शेयर बाजार बंद था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)