Stock Market: शेयर बाजार में कल सुबह से ही तेजी देखने को मिली थी. बाजार में पिछले चार दिनों से तेजी बनी हुई है. इससे निवेशकों को खूब फायदा हुआ है. निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया है. आप भी शेयर बाजार में अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के कोरोना के मामलों को देखते हुए हल्की गिरावट के साथ खुलने की संभावना है. हालांकि इन सबके बीच भी आप बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज अच्छी कमाई के लिए आप इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक नेशनल एल्युमीनियम खरीदें, स्टॉप लॉस 62.90 रुपये, टार्गेट प्राइस 68 रुपये ग्लेनमार्क खरीदें, स्टॉप लॉस 558 रुपये, टार्गेट प्राइस 580 रुपये गोदरेज खरीदें, स्टॉप लॉस 1,360 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,410 रुपये
dhavalpvyas.com के धवल पी व्यास के अनुसार मान अल्युमिनियम खरीदें, स्टॉप लॉस 168 रुपये, टार्गेट प्राइस 197 रुपये जिंदल स्टेनलेस (हिसार) खरीदें, स्टॉप लॉस 155 रुपये, टार्गेट प्राइस 183 रुपये फिल्मटेक्स इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 79 रुपये, टार्गेट प्राइस 100 रुपये
शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह से तेजी देखने को मिली थी. घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी फ्लैट बंद हुआ, लेकिन लगातार चौथे दिन हरे निशान में रहे थे. सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 49,766 के स्तर पर रहा, जबकि निफ्टी 30.35 अंकों की बढ़त के साथ 14,895 के स्तर पर बंद हुआ था.
इस दौरान सुबह के समय निफ्टी 114.45 अंकों की मजबूती के साथ खुला और 15,044 अंकों के स्तर पर चला गया था. निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स में पांच को छोड़ बाकी में गिरावट रही थी. इसमें सबसे ज्यादा 4.53% का उछाल मेटल निफ्टी में आया था. बीएसई का मेटल इंडेक्स 5.23% की तेजी के साथ 17,809 के स्तर पर बंद हुआ था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।