Stock Market: कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है. इधर बाजार की अस्थिरता के चलते निवेशक भी काफी सोच समझकर अपना पैसा लगा रहे हैं. हालांकि पिछले शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. बाजार में दिनभर तेजी देखने को मिली थी.
ऐसे में निवेशकों को बाजार में आज भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है. बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन 6 शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन के मुताबिक अशोक लेलैंड खरीदें, स्टॉप लॉस 106 रुपये, टार्गेट प्राइस 126 रुपये महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 143 रुपये, टार्गेट प्राइस 182 रुपये रामको सीमेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 915 रुपये, टार्गेट प्राइस 1070 रुपये
चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के अनुसार डीसीबी बैंक खरीदें स्टॉप लॉस 87 रुपये, टार्गेट प्राइस 99 रुपये जिंदल स्टेनलेस खरीदें, स्टॉप लॉस 89 रुपये, टार्गेट प्राइस 109 रुपये वेलस्पन इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 82 रुपये, टार्गेट प्राइस 109 रुपये
पिछले सप्ताह शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस दौरान एनएसई निफ्टी 0.67% यानी 98.35 अंकों की उछाल के साथ 14,823 के स्तर पर रहा था. वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.52% यानी 256.71 अंकों की बढ़त के साथ 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.73% का उछाल निफ्टी मेटल में देखने को मिला था. निफ्टी का फार्मा इंडेक्स पिछले बंद स्तर पर रहा जबकि सिर्फ सरकारी बैंकों के इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।