Stock Market में आज इन 6 स्टॉक्स पर जरूर रखें नजर, कर सकते हैं शानदार कमाई
Stock Market: बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि मंगलवार को शुरुआती दौर में निफ्टी 20 अंक के आसपास गिर सकता है. इससे पहले, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को 228 अंक उछलकर अपने अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखी गई. वहीं बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 228.46 अंक या 0.44% बढ़कर 52,328.51 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 81.40 अंक या 0.52% बढ़कर रिकॉर्ड 15,751.65 पर पहुंच गया.
हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
इंफोसिस खरीदें, स्टॉप लॉस 1360 रुपये, टारगेट प्राइस 1440 रुपये
एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स खरीदें, स्टॉप लॉस 93 रुपये, टारगेट प्राइस 104 रुपये
टाटा पावर खरीदें, स्टॉप लॉस 108 रुपये, टारगेट प्राइस 122 रुपये
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के अनुसार
अल्केम लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 3070 रुपये, टारगेट प्राइस 3280 रुपये
डॉ लालपथ लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 2,900 रुपये, टारगेट प्राइस 3,050 रुपये
पेट्रोनेट एलएनजी खरीदें, स्टॉप लॉस 244 रुपये, टारगेट प्राइस 260 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)
Published - June 8, 2021, 08:56 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।