घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और BSE30 सेंसेक्स 379.14 अंक टूटकर बंद हुआ. वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और शेयरों के अधिक मूल्यांकन को देखते हुए निवेशक जोखिमपूर्ण संपत्ति से दूर रहे. बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स के गिरावट में HDFC Ltd और HDFC बैंक की लगातार दूसरे दिन महत्वपूर्ण भूमिका रही.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 51,324.69 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 अंक पर बंद हुआ.
कौन चढ़ा, कौन गिरा सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस रही. इसमें 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, HDFC, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ICICI बैंक में भी गिरावट रही. दूसरी तरफ ONGC को सबसे ज्यादा 8.32 प्रतिशत का फायदा हुआ. इसके अलावा फायदे में रहने वाले अन्य शेयरों में NTPC, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.
कच्चे तेल और महंगाई के चलते टूटे ग्लोबल बाजार कच्चे तेल के दाम में तेजी के साथ मुद्रास्फीति बढ़ने की चिंता में वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. वैश्विक स्तर पर अमेरिका में बांड पर रिटर्न में तेजी से बाजार में नरमी आ रही है. हालांकि, कंपनियों की आय बेहतर होने तथा विदेशी कोष के निरंतर प्रवाह से घरेलू बाजार को समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा, निजी बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों के कारण बाजार में गिरावट आयी जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन निजीकरण की उम्मीद में बेहतर बना हुआ है. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे.
यूरोपिय बाजारों में भी गिरावट भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.65 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 9 पैसे मजबूत होकर 72.65 रही. शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संसथागत निवेशक घरेलू बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और उन्होंने बुधवार को 1,008.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।