स्टॉक मार्केट में IPO की दौड़ के बीच शुक्रवार को दो कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग हुई. शुक्रवार को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और कल्याण ज्वैलर्स के शेयर लिस्ट हुए. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर इश्यू प्राइस से 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर लिस्ट हुए हैं. सूर्योदय का इश्यू प्राइस 305 रुपये था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 3.93 फीसदी गिरकर 293 रुपये पर खुले. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8.59 फीसदी लुढ़ककर 278.80 पर कारोबार कर रहे थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के स्टॉक 292 रुपये पर लिस्ट हुए जो कि इसके इश्यू प्राइस से 4.26 फीसदी कम है. सूर्योदय का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 582 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ऑफर पेश किया था और इसका प्राइस बैंड 303-305 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. स्मॉल फाइनेंस बैंक में 20 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स हैं जिनमें डिवेलपमेंट फंड्स और प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स शामिल हैं. दूसरी ओर, शुक्रवार को ही कल्याण ज्वैलर्स का शेयर भी स्टॉक मार्केट्स पर लिस्ट हुआ है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरह से ही कल्याण ज्वैलर्स का भी शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले नीचे लिस्ट हुआ है. कंपनी का इश्यू प्राइस 87 रुपये था जबकि इसके शेयर 15 फीसदी गिरकर लिस्ट हुए हैं. BSE पर कंपनी के शेयर 73.90 रुपये पर लिस्ट हुए जो कि इसके इश्यू प्राइस से 15.05 फीसदी कम है. कारोबार के दौरान इसके शेयर 16.03 फीसदी तक गिर गए और 73 रुपये पर पहुंच गए. NSE पर कंपनी के शेयर 15 फीसदी डिस्काउंट के साथ 73.95 रुपये पर लिस्ट हुए. BSE पर कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन 7,915.96 करोड़ रुपये थी. कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ भी 2.61 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 86-87 रुपये था और इस तरह से कंपनी ने 1,175 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कल्याण ज्वैलर्स गोल्ड, स्टडेड और दूसरे ज्वैलरी प्रोडक्ट्स बनाती है और इनको डिजाइन भी करती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।