शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. बाजार (Stock Market) हरे निशान पर खुला. सप्ताह के पहले दिन बीएसई 647 अंक ऊपर और निफ्टी 174 अंकों की बढ़त के साथ खुला. इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई 1939 अंक नीचे या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,099 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 568.20 पॉइंट नीचे या 3.76% की गिरावट के साथ 14,529.15 पॉइंट पर बंद हुआ था.
इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार में तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था. इसी के बाद बाजार में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही थी.
अमेरिकी बाजार में गिरावट शुक्रवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 469.64 अंक नीचे 30,932 पर बंद हुआ था. हालांकि, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 72.96 अंक ऊपर 13,192 पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.47 फीसदी बढ़त के साथ 18.19 पॉइंट नीचे 3,811 पर बंद हुआ था. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 17.02 अंक ऊपर 3,526 पर बंद हुआ था.
पिछले सप्ताह रही थी गिरावट शेयर बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 3 प्रतिशत नीचे फिसल गया था. शुक्रवार को ही इंडेक्स 1,940 अंक नीचे गिरा था. एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट पिछले साल मई में देखने को मिली थी. 26 फरवरी को घरेलू मार्केट के साथ-साथ दुनियाभर के लगभग सभी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 49,099 और निफ्टी 14,529 पर बंद हुआ था.
इनपर रहेगी नजर ऑटो बिक्री के आंकड़े सोमवार को जारी होंगे. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर सेगमेंट में मजबूत बिक्री कीउम्मीद है, जबकि टू व्हीलर सेल के आंकड़े कमजोर आ सकते हैं. ऐसे में ऑटो शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, TVS मोटर कंपनी और एस्कॉर्ट शामिल हैं.
जारी रह सकती है गिरावट ग्लोबल मार्केट के लिए अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की चाल काफी अहम होगा. इसमें भारतीय शेयर बाजार से लेकर यूरोपियन मार्केट शामिल हैं. इसके अलावा उभरते बाजार में करेंसी भी कमजोर हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।