शेयर बाजार (Share Bazaar) में फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ किया है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 5वें सेशन गिरावट आई है. सेंसेक्स 1145.44 अंक फिसलकर 49,744.32 पर आ गिरा है तो वहीं निफ्टी 306.05 अंकों के नुकसान के साथ 14,675.70 पर पहुंच गया है. फरवरी महीने की ये सबसे बड़ी गिरावट है.
निफ्टी बैंक ने 583 अंकों की गिरावट दर्ज की और 35257 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के साथ ही निफ्टी और सेंसेक्स 3 फरवरी के निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं.
5 सेशन में सेंसेक्स में तकरीबन 5 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी में भी 5 दिनों में 4.35 फीसदी की गिरावट आई है.
लगातार 5 सेशन की गिरावट में भारतीय बाजार से 5 लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैप का नुकसान हो चुका है. वहीं सिर्फ आज की गिरावट में 3.81 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ हो गया है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
एवेंडस केपिटल के CEO एंड्रयू हॉलेंड के मुताबिक भारतीय बाजार (Share Bazaar) में आई आज की गिरावट ग्लोबल कारणों से हुई है. उनके मुताबिक बाजार में 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, वे मध्यम से लंबी अवधि के लिए भारतीय बाजार पर बुलिश हैं. उन्होंने Money9 से एक्सक्लूसिव चर्चा में बैंकिंग, एनर्जी और खपत से जुड़े शेयरों पर भरोसा जताया.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस में रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, “कुछ इलाकों में बढ़ते कोविड मामलों से लगी पाबंदियों और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू बाजार में सेंटिमेंट खराब हुए हैं. इस हफ्ते F&O की एक्सपायरी की वजह से भी उतार-चढ़ाव ज्यादा है. यील्ड और महंगाई के बढ़ने से आई ग्लोबल अनिश्चितता की वजह से FPI इनफ्लो में सुस्ती आई है. हालांकि बाजार की गिरावट में खरीदने का मौका है, ये छोटी-अवधि की गिरावट है, जैसे इकोनॉमी के फंडामेंटल सुधरेंगे नई खरीदारी देखने को मिलेगी.”
ये फरवरी महीने का आखिरी हफ्ता है इसलिए इस गुरुवार मंथली एक्सपायरी भी है यानि फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के सभी ट्रेड एक्सपायर हो जाएंगे.
कहां रही तेजी, कहां दबाव?
BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ 3 शेयर ही तेजी में रहे – ओएनजीसी (ONGC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank).
आज मेटल इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स दबाव में रहे. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी की तेजी रही और हिंदुस्तान कॉपर, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को में सबसे ज्यादा तेजी रही.
निफ्टी FMCG में 445 अंकों की कमजोरी रही जबकि निफ्टी IT इंडेक्स में 737 अंकों की गिरावट रही. आज IT शेयरों में दबाव सबसे ज्यादा था, इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, माइंडट्री जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट रही.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।