शेयर बाजार (Stock Market) आज भी बढ़त के साथ खुल सकता है. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी ने इसके संकेत दिए हैं. शेयर बाजार 195 अंकों तक की तेजी के साथ खुल सकता है. बुधवार को भी शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781 के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,881 को भी छुआ था.
ग्लोबल मार्केट में है गिरावट
दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई है. जापान का निक्केई इंडेक्स 474 अंकों की गिरावट के साथ 29,682 पर बंद हुआ था. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 943 अंक नीचे 29,689 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 72 अंक नीचे 3,564 पर बंद हुआ. इसी तरह कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में भी गिरावट रही थी. बिकवाली की मुख्य वजह फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी और शेयरों की बढ़ती वैल्यू बताई जा रही है.
बैंकों के शेयरों पर रहेगी नजर
बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की है. नतीजतन बुधवार को निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,335 अंक यानी करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,452 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5-5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी. निफ्टी इंडेक्स भी 274 अंक ऊपर 14,982 पर बंद हुआ था.
कल बंद हो गई थी ट्रेडिंग
इससे पहले बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सिस्टम में सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई थी. लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई थी. इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई थी. तकनीकी दिक्कत दोपहर 3.45 को सही हुई. इसके बाद कारोबार का समय बढ़ाने का फैसला किया गया था. साथ ही जो भी ऑर्डर पेंडिंग थे, उन्हें कैंसल कर दिया गया था.