stock market : शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. भारतीय बाजार(stock market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाले सिंगापुर के SGX निफ्टी ने इसके संकेत दिए हैं. गुरुवार को एसजीएक्स निफ्टी की गिरावट को देखते हुए बाजार में दिनभर मंदी बने रहने की संभावना है. आज सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ खुल सकता है. मंगलवार की सुबह भी SGX निफ्टी 0.16% की उछाल के साथ खुला था. बुधवार को भी SGX निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन इसके बाद से बाजार (stock market)में गिरावट देखी जा रही है.
भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी बनी रही थी. बजट से प्रभावित होकर रिटेल निवेशकों और विदेशी इन्वेस्टर्स ने बाजार में जमकर खरीदारी की थी. हर दिन बाजार में उछाल के अलावा इस हफ्ते मार्केट ने फिर अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया था.
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते शेयर बाजार(stock market) हरे निशान में बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 51,531.52 पर बंद हुआ है। इससे पहले लगातार दो दिन से बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही थी।सबसे ज्यादा मेटल, FMCG और IT सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली हुई। निफ्टी इंडेक्स भी 66.80 अंक ऊपर पर बंद हुआ है।
गुरुवार को सेंसेक्स में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4% बढ़त के साथ बंद हुआ है। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस सहित HCL टेक जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त रही।
बाजार में हुआ सपाट कारोबार
गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में सपाट कारोबार हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है। जापान का निक्केई इंडेक्स, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। इससे पहले 10 फरवरी को अमेरिकी बाजारों में का डाऊ जोंस, नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स भी सुस्त रहे थे।