शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है. निफ्टी इंडेक्स सुबह 9:35 बजे 142 अंक ऊपर 15,124 पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान बैंकिंग और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है. दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) से आ रहे पॉजिटिव अपडेट से घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त है। BSE सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 51,246 पर कारोबार कर रहा है.
बैंकिंग शेयरों में तेजी
एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में भी 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है. निफ्टी बैंक, IT और मेटल इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है. इसी तरह TCS और इंफोसिस के शेयरों में भी 1-1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी है बढ़त
अमेरिका से आ रही पॉजिटिव अपडेट के चलते ग्लोबल मार्केट में बढ़त है. जापान का निक्केई इंडेक्स 486 अंकों की बढ़त के साथ 30,158 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 543 अंकों की बढ़त के साथ 30,262 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.30 प्रतिशत ऊपर 3,064 पर कारोबार कर रहा है.
SGX निफ्टी ने दिए थे बढ़त के संकेत
भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी ने बाजार में तेजी के संकेत दिए थे. शेयर बाजार 195 अंकों तक की तेजी के साथ खुलने का अंदेशा था. बुधवार को भी शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781 के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,881 को भी छुआ था.
कल बंद हो गई थी ट्रेडिंग
इससे पहले बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सिस्टम में सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई थी. लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई थी. इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई थी. तकनीकी दिक्कत दोपहर 3.45 को सही हुई. इसके बाद कारोबार का समय बढ़ाने का फैसला किया गया था. साथ ही जो भी ऑर्डर पेंडिंग थे, उन्हें कैंसल कर दिया गया था.
Published - February 25, 2021, 09:42 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।