शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. BSE सेंसेक्स 321 अंकों की बढ़त के साथ 50,618 पर कारोबार कर रहा है. बाजार (Stock Market) में मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त SBI में देखने को मिल रही है. इसमें सुबह के समय 1.59 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 131 अंक ऊपर 15,050 पर कारोबार करता दिखा.
ग्लोबल मार्केट में बढ़त अमेरिकी बाजार भले ही कल गिरावट के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज दुनियाभर के अन्य शेयर बाजारों (Stock Market) में खरीदारी देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 118 अंक चढ़कर 29,527 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में भी बढ़त है. इससे पहले यूरोप के बाजार भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे.
अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक इंडेक्स सबसे ज्यादा 230 अंक फिसलकर 13,358 पर बंद हुआ था. इसी तरह डाओ जोंस इंडेक्स 143 अंक और S&P 500 इंडेक्स 31.53 अंक नीचे बंद हुए थे. बाजार की गिरावट में एपल और टेस्ला के शेयर सबसे आगे रहे, जबकि मैटेरियल स्टॉक्स नए राहत पैकेज की उम्मीद ऊपर बंद हुए थे.
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार मंगलवार को BSE सेंसेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 50,296 पर और निफ्टी 157 अंक ऊपर 14,919 पर बंद हुआ था. कल बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी.
कल सुबह से बाजार में रही थी तेजी शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को सुबह से ही तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स 408 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 50,258 पर और निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 14,865 पर खुला था. इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार में तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था. इसी के बाद बाजार में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही थी.
बाजार में दो दिन से है तेजी शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) हरे निशान पर खुला था. सप्ताह के पहले दिन बीएसई 647 अंक ऊपर और निफ्टी 174 अंकों की बढ़त के साथ खुला था. इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई 1939 अंक नीचे या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,099 पर बंद हुआ था.
सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई थी. दिनभर हुए कारोबार के दौरान बीएएसई (BSE) 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था. बीएसई 749.85 अंक ऊपर 49,849 पर और निफ्टी 232 पॉइंट ऊपर 14,761 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिनभर खूब खरीदारी देखने को मिली थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।