एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत के चलते भारतीय बाजार भी गैप-अप ओपनिंग लेकर खुले हैं. सेंसेक्स (Sensex) तकरीबन 300 अंकों के उछाल के साथ शुरुआती कारोबार में 50,000 के पार पहुंचा. वहीं निफ्टी तकरीबन 80 अकों की तेजी के साथ 14,782.35 पर खुला. सेंसेक्स के 22 शेयरों में मजबूती के साथ मंगलवार के सेशन की शुरुआत हुई. निफ्टी में ONGC, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को में सबसे ज्यादा तेजी बनी हुई है. कल की 2.25 फीसदी की गिरावट से सेंसेक्स (Sensex) 50,000 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया था.
डाबर (Dabur) | 503 – 497 की रेंज में खरीदें | TGT: 560 | SL: 470
गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) | 705 – 695 की रेंज में खरीदें | TGT: 800 | SL: 650
हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) | 2180 – 2160 की रेंज में खरीदें | TGT: 2370 | SL: 2070
निर्मल बंग के नीरव छेड़ा
ONGC | BUY | TGT: 115 | SL: 103
(इंफोसिस (Infosys) | Sell | TGT: 1225 | SL: 1285
डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) | TGT: 4650 | SL: 4350
विदेशी निवेशकों का रुझान
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश में 893.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचें हैं. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी रही और इन्होंने कैश में 919.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. हालांकि NSDL डाटा के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू 575 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
सोमवार को रही फरवरी की सबसे बड़ी गिरावट
सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. कल के सेशन में BSE से 3.89 लाख करोड़ के मार्केट कैप का नुकसान हुआ. वहीं कल लगातार 5वां ऐसा सेशन था जब बाजार में बिकवाली हावी रही. इन 5 दिनों की गिरावट में बाजार तकरीबन 5 फीसदी टूटा है. कल IT और FMCG शेयरों में दबाव ज्यादा था हालांकि मेटल एक मात्र ऐसा सेक्टर था जहां बढ़त देखने को मिली है.