दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का मानना है कि भारत कोरोना वायरस महामारी से संकट में है. लेकिन, टीकाकरण होने के बाद के बाजार के लिए चिंताएं खत्म हो जाएंगी. भारत अगले 4-5 वर्षों में डबल डिजिट ग्रोथ करेगा. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीयों की सोच आकाश को प्राप्त करने के लिए रोक रही है.
“हम भारतीय दुनिया में सबसे बेहतर जनसांख्यिकी के बावजूद खुद पर विश्वास नहीं करते हैं. भारतीय दुनिया के सबसे कुशल लोग हैं. भारतीयों का आशावादी होना आवश्यक है. मैं इस पर एक लेख लिखना चाहता हूं: अपने आप पर विश्वास करो, मेरे साथी भारतीयों, हम इसे करेंगे. हम समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं और भारतीयों के लिए आशावादी होने की जरूरत है, ”झुनझुनवाला ने कहा, एक दिन भारत चीन से आगे निकल जाएगा.
महामारी पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड एक फ्लू है और टीकाकरण प्राप्त करने के बाद बाजार के लिए चिंताएं खत्म हो जाएंगी. झुनझुनवाला ने मंगलवार को AIMA कॉन्क्लेव में कहा, “जून तक मुझे लगता है कि भारत का बड़ा हिस्सा टीकाकरण प्राप्त कर लेगा.”
घरेलू इक्विटी बाजार पर टिप्पणी करते हुए झुनझुनवाला ने भारत के दूसरे सबसे बड़े खुदरा निवेशक ने कहा कि वह इस समय बहुत तेजी से बढ़ रहा है और विश्वास है कि स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. “भारतीय अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव होगा. Cyclical स्टॉक और स्मॉलकैप और मिडकैप अगले 4-5 वर्षों में एचडीएफसी और टाइटन को पछाड़ देंगे.
झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 5.3% से घटाकर 5.1% कर दी. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने एफएमसीजी के किसी अन्य प्लेयर को क्यों नहीं खरीदा है, झुनझुनवाला ने कहा, “टाइटन अच्छा कर रहा है, मुझे इसे क्यों बेचना चाहिए. मुझे नए स्टॉक खरीदने के लिए पैसे कहाँ से मिलेंगे?”
झुनझुनवाला ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रमुख निवेशों के कारण धातु की भारी मांग दिखती है. झुनझुनवाला यह भी मानते हैं कि भारत PLI योजना के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. रियल एस्टेट सेक्टर पर भी अपनी पैनी नजर है। अगर मैं टियर- II कस्बों के आसपास जमीन खरीदता हूं, या अगर आप उस सड़क के साथ जमीन खरीदते हैं, जहां मेट्रो आ रही है, तो मैं उत्साहित हूं. ”
“मैंने दो फार्मा कंपनियों, इंश्योरेंस, KPO, फुटवियर रिटेलर और कुछ स्कूलों में निवेश किया है. झुनझुनवाला ने कहा कि वे सभी 10-13 वर्षों के लिए एक दीर्घकालिक निवेश हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।