शेयर बाजार में आने वाले समय में कई फार्मा स्टॉक्स (Pharma Stock) ऐसे हैं जो आपको बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं. कोरोना काल में वैक्सीनेशन के मामले में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. ऐसे में निवेश के दृष्टिकोण से भारतीय फार्मा क्षेत्र (Pharma Stock) पर दांव लगाया जा सकता है. यह क्षेत्र कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए तैयार है. इसका हवाला देते हुए, ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने आपके पोर्टफोलियो के लिए ऐसे 9 शेयर निर्धारित किए हैं जो आपको 42% तक शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
अरबिंदो फार्मा अरबिंदो फार्मा को 1250 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी अपने कुशल संचालन के साथ कोविड वैक्सीन और पीएलआई अनुमोदन से होने वाले लाभ के रूप में अच्छी आय प्राप्त कर सकती है. इस शेयर में निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है.
IPCA लैब्स | टार्गेट प्राइस – 2,650 रुपये | अपसाइड – 40% आईपीसीए लैब्स को 2650 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह है. कंपनी ने घरेलू बाजार में अच्छे प्रदर्शन के साथ अपने उत्पादन को बढ़ाया है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय ये अपनी मजबूत वृद्धि को बनाए रखेगा.
कैडिला हेल्थकेयर रिपोर्ट में कैडिला हेल्थकेयर को 600 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. कंपनी का घरेलू व्यापार पर विशेष ध्यान है. इसके शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
सिप्ला सिप्ला को 1080 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह है. ये आने वाले समय में 32 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में सिप्ला निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
सन फार्मा फिलिप कैपिटल का मानना है कि सन फार्मा अच्छे मुनाफे में वृद्धि करेगा. इसे 750 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. इसके उच्च-मार्जिन वाले घरेलू व्यापार में मजबूत वृद्धि होगी. निवेशकों के लिए इस शेयर में निवेश करना अच्छा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है.
इसी के साथ रिपोर्ट में ल्यूपिन को 1200 रुपये के टार्गेट प्राइस, दिविस लैब्स को 4200 रुपये के टार्गेट प्राइस, डॉ रेड्डीज लैब्स को 5350 रुपये के टार्गेट प्राइस, बायोकॉन को 475 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।