Indigo Paints Listing: शेयर बाजार में बजट के बाद की रौनक आज भी बरकरार है, तो वहीं इस महीने की पहली लिस्टिंग इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) ने भी इन्वेस्टर्स को खुश किया है. शेयर 1490 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2607.5 रुपये पर लिस्ट हुआ यानि लिस्टिंग पर जिन निवेशकों को अलॉटमेंट हुआ उनकी 75 फीसदी कमाई हुई है. 1176 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 22 जनवरी तक खुला कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 117 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
IPO के जरिए कंपनी के प्रोमोटर हेमंत जलान, सुकोवा कैपिटल इंडिया (SCI) इन्वेस्टमेंट IV और SCI इन्वेस्टमेंट्स V ने कुल 12.81 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है जिसकी वैल्यू करीब 300 करोड़ रुपये है.
इंडिगो पेंट्स: कैसा है कारोबार?
इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) देश में तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का संचालन करती है. इसमें राजस्थान के जोधपुर, तमिलनाडु के पुदुकोट्टई और केरल के कोच्चि में एक-एक प्रोडक्शन प्लांट हैं. मैन्यूफैक्चरिंग तीन प्लांट में है लेकिन कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों और यूनियन टेरेटरिज में फैला है. पिछले वित्त वर्ष कीआय के लिहाज से इंडिगो पेंट्स भारत की पांचवी सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी है.
IPO से जुटाए पैसों में से 150 करोड़ रुपये इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) तमिलनाडु के पुदुकोट्टई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए खर्च करेगी. जबकि 50 करोड़ रुपये से कुछ मशीनरी खरीदी जाएगी जबकि 25 करोड़ रुपये से उधार चुकाएगी.
किसके साथ हैं कंपीटिशन?
इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के पहले एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स और कन्साई नेरोलॉक जैसी पेंट कंपनियां पहले से शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड हैं. वित्त मंत्री के बजट के ऐलन के बाद से पेंट के सस्ते होने का अनुमान है. यही वजह रही कि 1 फरवरी को बजट भाषण के बाद एशियन पेंट्स डेढ़ फीसदा चढ़ा, बर्जर पेंट्स में 2 फीसदी की तेजी आई तो वहीं कन्साई नेरोलॉक का शेयर 5 फीसदी भागा था.
कंपनी के IPO को शेयर बाजार (Share Market) में आई तेजी की नई लहर से भी दिखी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में सरकार की तरफ से इंफ्रा, बैंकिंग और इंश्योरेंस जैसे सेक्टर्स के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।