Pharma Company Lupin का शेयर आपको मोटी कमाई करा सकता है. जानकारों की मानें तो Rakesh Jhunjhunwala भी इस कंपनी पर बुलिश हैं. इसमें उनकी हिस्सेदारी 72,45,605 शेयर यानी करीब 1.6 फीसदी है. अभी तक उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बेची नहीं है. इससे अंदाजा लगता है कि झुनझुनवाला को इस कंपनी से आगे भी तगड़े रिटर्न की उम्मीद है.
राकेश झुनझुनवाला की ल्युपिन में दिसंबर 2020 में भी इतनी ही हिस्सेदारी थी. अपने वित्तीय नतीजों में Lupin ने बताया है कि उसके परिचालन से कुल आय घटकर 3,783 करोड़ रुपये रह गई है, जो इससे पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 3,846 करोड़ रुपये थी.
इधर, कोविड के दौर में दवाओं की बिक्री तेजी पर है. ऐसे में फार्मा स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कई निवेशकों का मानना है कि आने वाले समय में फार्मा स्टॉक अच्छी कमाई कराएंगे. ऐसे में इन स्टॉक्स में निवेश करने का अभी सही समय है.
Lupin ने गुरुवार को अपना Quarter Result जारी किया है. मुंबई स्थित कंपनी Lupin के मुताबिक, 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते कारोबारी साल की अंतिम तिमाही (Quarter 4) के दौरान उसका Net Profit 18 फीसदी बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया है.
ल्युपिन ने 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 390 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है.
जानकारों की मानें तो Covid की दवाओं पर सरकार की ओर से रियायतों का ऐलान भी कंपनी के स्टॉक की कीमतों पर असर डालेगा. भारत में Generic दवा की मांग बढ़ने पर भी इसे फायदा पहुंचेगा.
शेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Covid महामारी के कारण बीते 1 साल से Pharma Sector के स्टॉक अच्छा Perform कर रहे हैं. हालांकि अभी Lupin के शेयर लेना जोखिम भरा हो सकता है. इसे 1 हजार रुपये के नीचे के लेवल पर खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा. हालांकि, अगर इसमें निवेश करना चाहे तो 1450 रुपये के टार्गेट तक के लिए होल्ड कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमरः निवेश संबंधी कोई फैसला अपने वित्तीय सलाहकार से राय लेकर करें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।