Demat Account: आपके पास डीमैट खाता (Demat Account) है और किसी वजह से आप अपने शेयर दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो बेहद आसानी से कर सकते हैं. आज हम इसी बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. डीमैट खाते से शेयर कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जाने पूरी प्रक्रिया –
लोग अपना डीमैट खाता (Demat Account) तीन वजहों से बदलवाते हैं. पहली वजह उनके पास बहुत सारे खाते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है या आपके डिपॉजिटरी पॉर्टिसिपेंट आपसे ज्यादा चार्ज ले रहे हैं. ऐसे में भी लोग ब्रोकर को बदलवाना चाहते हैं. तीसरी वजह कि लोग अपने स्टॉक ब्रोकर और उनकी सर्विस से खुश नहीं हैं.
शेयर ट्रांसफर करने के हैं 2 तरीके शेयर ट्रांसफर करने का पहला तरीका है इंट्रा डिपॉजिटरी ट्रांसफर. ये तब होता है जब नए और वर्तमान ब्रोकर एक ही डिपॉजिटरी से जुड़े हों. इंट्रा डिपॉजिटरी ट्रांसफर को ऑफ मार्केट ट्रांसफर भी कहा जाता है.
वहीं दूसरा तरीका है आनलाइन शेयर ट्रांसफर करना. इस मैथेड में पहला स्टेप है कि एक डेबिट इंस्ट्रक्शन स्लिप यानी (DIS) इस्तेमाल करना जिसमें जिन शेयरों को ट्रांसफर करना है उनके नाम उनके आईएसआईएन नंबरों के साथ भरने होंगे. इसके बाद टारगेट क्लाइंट आईडी डालनी होगी. टारगेट क्लाइंट आईडी 16 नंबरों की होगी. इसके बाद ट्रांसफर मोड को सेलेक्ट करना होगा. ऑफ मार्केट ट्रांसफर या इंट्रा डिपॉजिटरी के अलावा एक सीडीएसएल पर एक और आसान ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर करने का तरीका होता है.
यहां पर शेयर ट्रांसफर को EASIEST प्लेटफार्म के जरिये दिशा-निर्देशों को फालो करके कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. अब ऑफलाइन मैथेड में इंनवेस्टर को एक क्लोजर कम ट्रांसफर फार्म सबमिट करना होता है. इसमें अपने एग्जिस्टिंग डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट या ब्रोकर के पास इसके साथ डीआईएस (DIS) और क्लाइंट मास्टर रिपोर्ट (CMR) भी सबमिट करनी होगी उस ब्रोकर के पास जहां आप अपने शेयर ट्रांसफर कराना चाहते हैं. इसमें डिटेल वैरिफाई होने के बाद शेयर नए डीमैट अकाउंट में दो दिनों के अंदर ट्रांसफर हो जाते हैं. शेयर ट्रांसफर करने के कुछ चार्ज भी लगते हैं. शेयर ट्रांसफर होने के बाद आपको NSDL या CDSL से मेल आता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।