डीमैट खाता (Demat Account) क्या होता है. इसे कैसे आप डीमैट खाता (Demat Account) खोल सकते हैं और स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. ये सभी हमने आपको अपनी पिछली वीडियो में बताया था. आज हम आपको बताएंगे डीमैट खाते (Demat Account) के चार्ज के बारे में. डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको कुछ चार्ज के बारे में पता करना चाहिए. जिससे ओपनिंग और मेंटेनेंस चार्ज आपसे कितने लिए जाएंगे और आपको कौन-कौन चार्जेस देने पड़ सकते हैं. आईये इसके बारे में जान लेते हैं –
सबसे पहले ओपनिंग चार्ज के बारे में जान लेते हैं. शुरुआत में बैंक 700 से 900 रुपये तक ओपनिंग चार्जेस लेते थे, लेकिन अब डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट बहुत ही नॉमिनल फीस चार्ज करते हैं या फिर मुफ्त में भी सुविधा देते हैं. इस कदम ने नए निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करना काफी आसान बना दिया है.
अब जानते हैं डीमेट अकाउंट कसटोडियन फी के बारे में, ज्यादातर डिपॉजिटरी पॉर्टिसिपेंट कसटोडियन फी एक वन टाइम चार्ज की डिपॉजिटरी को देते हैं या इनवेस्टर से मंथली लिया जाता है. हालांकि कई डिपॉजिटरी ये फीस इनवेस्टर से नहीं भी लेते हैं. ये चार्जेस डिपेंड करते हैं नंबर ऑफ सिक्योरिटीज पर जो आपके डीमेट अकाउंट (Demat Account) में है. यह चार्ज नॉर्मली 50 पैसे से 1 रुपये के बीच लिए जाते हैं. हर आईएसआईएस यानी इंटरनेशनल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन नंबर के लिए डीमेट अकाउंट पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी लगता है. किसी फोलियो मेंटेनेंस चार्ज की तरह भी देखा जाता है इंचार्जेस को एडवांस में दिया जाता है और यह 300 से 900 रुपये के बीच होता है.
कुछ डीपीएस क्वार्टरली फीस लेते हैं और कई लाइफटाइम चार्ज भी लेते हैं. क्योंकि कंपटीशन बहुत है इसलिए कई डिपॉजिटरी पॉर्टिसिपेंट फर्स्ट ईयर के लिए यह चार्ज माफ कर देते हैं और सेकेंड ईयर से बिलिंग स्टार्ट करते हैं. आप ईमेल अकाउंट ट्रांजैक्शन चार्ज भी होता है जो भी ट्रांजैक्शन आपके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में हो रहा है उसके लिए भी कुछ नॉर्मल चार्ज देना पड़ता है यह चार्जर्स हर ट्रांजैक्शन पर लगता है और मंथली लिया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।