Stock Market Update: सोमवार को शेयर बाजारों में आई तेज गिरावट से इनवेस्टर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है. कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिर पड़े. सुबह 11 बजे BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,03,26,551 करोड़ रुपये था. जो कि शुक्रवार को 2,09,63,241 करोड़ रुपये पर था. इस लिहाज से सोमवार को निवेशकों को 6.36 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी थी.
सेंसेक्स की 30 में 28 कंपनियों के शेयर गिरे
खबर लिखे जाते वक्त सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से केवल 2 कंपनियों के शेयर ही बढ़त में थे, बाकी 28 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. सेंसेक्स पर तेजी वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज का शेयर 3.67 फीसदी चढ़कर 4,934.20 रुपये पर था, जबकि सन फार्मा का शेयर 0.24 फीसदी तेजी के साथ 638.50 रुपये पर चल रहा था.
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरने वालों में इंडसइंड बैंक है. इंडसइंड बैंक के शेयर 7.93 फीसदी गिरावट के साथ 850.65 रुपये पर बने हुए थे. इसके साथ ही SBI के शेयर 6.70 फीसदी गिरकर 329.40 रुपये पर, बजाज फाइनेंस 6.57 फीसदी गिरकर 4,553 रुपये पर चल रहे थे.
तेज गिरावट के साथ खुले हैं बाजार
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ खुले हैं. देश में कोरोना के खराब होते हालात का शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 634.67 अंक गिरकर 48,956.65 पर खुला है. दूसरी ओर, निफ्टी 247.30 अंक यानी 1.67 फीसदी गिरकर 14,587.55 अंक पर खुला है. बैंकिंग शेयर सोमवार को भी दबाव में बने हुए हैं.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का डर
मार्केट में इस बात का डर है कि महाराष्ट्र सरकार आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगा सकती है. राज्य में कोरोना के हालात तेजी से बेकाबू हुए हैं. राज्य सरकार कुछ दिन पहले ही रात के कर्फ्यू और वीकेंड पर लॉकडाउन को लगा चुकी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक के बाद कहा था कि राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई भी फैसला 14 अप्रैल के बाद किया जाएगा.
इसके बाद इस तरह की आशंकाएं पैदा हो रही हैं कि राज्य सरकार 14 के बाद कभी भी राज्य में लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है. दूसरी ओर, खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज वित्त विभाग के अधिकारियों से बैठक करने वाले हैं.
दिल्ली, छत्तीसगढ़ और यूपी में भी बिगड़े हालात
महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी और दूसरी जगहों पर भी कोरोना के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 10,000 से ज्यादा मामले आए हैं. यूपी ने 30 अप्रैल तक स्कूलों को बंद कर दिया है. गुजरे 24 घंटे में देशभर में कोविड के 1.68 लाख नए केस आए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।