अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरहोल्डर हैं तो ये आपके काम की खबर है. SBI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने शेयरहोल्डर्स से कहा है कि जिन शेयरहोल्डर्स के डिविडेंड (लाभांश) की रकम बैंक के पास पिछले 7 साल से बकाया है, वे इसके लिए जल्द से जल्द अपने दावे बैंक के पास भेज दें. शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की मांग के ये दावे भेजने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2021 रखी गई है. SBI ने कहा है कि अगर ये शेयरहोल्डर्स तय तारीख तक अनक्लेम्ड डिविडेंड की रकम से संबंधित अपने दावे 20 अप्रैल तक उसे मुहैया नहीं कराते हैं तो इस रकम को इनवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड (IEPF) में जमा करा दिया जाएगा.
IEPF में चली जाएगी सात साल से पड़ी डिविडेंड की रकम SBI ने कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्ट, 1955 के सेक्शन 38A (3) के तहत सात साल की अवधि तक अनक्लेम्ड पड़ी हुई डिविडेंड की रकम को बैंक IEPF में ट्रांसफर कर देगा. SBI ने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2013-14 के दौरान SBI या इसके पूर्व के सहयोगी SBI बैंकों के जारी किए गए डिविडेंड की रकम जो कि अनपेड या अनक्लेम्ड पड़ी हुई है उसे IEPF में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. IEPF में ट्रांसफर की गई इस रकम को क्लेम करने के लिए संबंधित शेयरहोल्डर को IEPF के जरिए ही जाना होगा.
कैसे कर सकते हैं क्लेम?
बैंक ने कहा है कि चूंकि अनपेड या अनक्लेम्ड डिविडेंड को एक तय अवधि के भीतर IEPF में ट्रांसफर करना अनिवार्य है, ऐसे में शेयरहोल्डर्स से अनुरोध है कि वे फाइनेंशियल ईयर 2013-14 से संबंधित अपने अनपेड या अनक्लेम्ड डिविडेंड के दावे 20 अप्रैल तक बैंक के रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) के पास भेज दें. SBI ने अपने शेयरहोल्डर्स से ये भी कहा है कि वे TRA के यहां अपने KYC डेटा, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स को भी अपडेट कर दें. इसके अलावा, जिन शेयरहोल्डरों के पास डीमैट फॉर्म में शेयर मौजूद हैं वे अपनी संबंधित डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के यहां इन दस्तावेजों को अपडेट करा दें ताकि पैसों का भुगतान बिना किसी दिक्कत के हो सके.
यहां भेजें अपने दावे
SBI ने RTA के यहां अपने दावे भेजने के लिए दिल्ली का पता दिया है. शेयरहोल्डर्स इस पते पर अपने दावे भेज सकते हैंः अलंकित असाइनमेंट्स लिमिटेड (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूनिट), 205-208, अनारकली कॉम्प्लेक्स, झंडेवालान एक्सटेंशन, नई दिल्ली- 110055
शेयरहोल्डर्स इन फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.- 7290071335
ईमेलः sbi.igr@alankit.com
क्या होता है IEPF?
IEPF को इनवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) ने तैयार किया है. ये कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आता है. IEPFA की वेबसाइट के मुताबिक, इनवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड निवेशकों में जागरूकता पैदा करने और उनके हितों को सुरक्षित रखने के मकसद से तैयार किया गया है. इसमें कहा गया है कि IEPFA की वेबसाइट जागरूकता को बढ़ाने के लिए एक मंच मुहैया कराती है और इसमें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं दी जाती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।