बाजार की तेजी में डीमैट खाता (Demat Account) खुलवा तो लिया लेकिन अब ना ट्रेड कर रहे हैं ना ही इन्वेस्ट, और इन सब के बावजूद एन्युअल मेंटेनेंस चार्ज जेब से जा ही रहा है तो ऐसे में क्या करें? डीमैट खाता खुलवाना जितना आसान है, क्लोज कराना भी सरल है ताकि ऐसे अकाउंट जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा उससे आप चार्ज का बोझ ना बढ़े. डीमैट खाता कैसे बंद करवा सकते हैं, जानें पूरी प्रक्रिया –
डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए आपको डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) के ऑफिस या अपने डीमैट अकाउंट से संबंधित ब्रांच में जाना होगा और जरूरी फॉर्म और डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे.
अकाउंट होल्डर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस फॉर्म में आपको क्लाइंट आईडी, डीपी आईडी, रिकॉर्ड में दिए गए नाम और पता भरना होगा. साथ ही डीमैट खाता बंद करने की वजह भी बतानी होगी.
खाताधारक को क्लोजर रिक्वेस्ट फॉर्म पर साइन करना होगा. अगर आपके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में कुछ बैलेंस है तो इसे किस अकाउंट में ट्रांसफर करना है इसकी जानकारी भी देनी होगी.
ये ट्रांसफर आप डीमैट खाता बंद किए जाने से पहले डिलिवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप भरकर भी कर सकते हैं. सही तरीके से फार्म भरकर जमा करने के 7-10 कारोबारी दिनों के भीतर खाता बंद हो जाएगा.