आज से कृषि क्षेत्र की केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुल रहा है. निवेशकों के पास 25 फरवरी तक इस इश्यू पर पैसे लगाने का मौका है. इश्यू के लिए प्राइस रेंज 626 से 627 रुपये है और 23 शेयरों का एक लॉट है यानि न्यूनतम निवेश 23 शेयरों के लिए करना होगा. वहीं रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये निवेश कर सकेंगे. हालांकि लॉट के मुताबिक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट ही ले पाएंगे क्योंकि इसी की कीमत 1.87 लाख तक हो जाएगी.
क्या करती है कंपनी?
हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) कीटनाशक, हर्बिसाइड्स और फसल को लगने वाले फंगस से बचाने के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है. IPO के जरिए कंपनी में प्रोमोटर्स सदाशिव के शेट्टी और रघुराम के शेट्टी अपनी हिस्सेदारी बेच रहै हैं. गुजरात में बेस्ड ये कंपनी 1992 में शुरू हुई थी. कंपनी का नेटवर्क 16 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में है. कंपनी विदेश में भी प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है.
सदाशिव के शेट्टी कुल 58,50,000 शेयर बेच रहे हैं जबकि रघुराम के शेट्टी 22,72,038 शेयरों की हिस्सेदारी बेच रहे हैं. वहीं
एंकर निवेशकों से रिस्पॉन्स
एंकर निवेशकों से हेरंबा इंडस्ट्रीज ने 22 फरवरी को 187.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी (Heranba Industries) के इश्यू में कुल 18 एंकर निवेशकों ने हिस्सा लिया है. वहीं HDFC ट्रस्टी (HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड), IDFC हाइब्रिड इक्विटी और IDFC इमरजिंग बिजनेस फंड ने भी कंपनी में हिस्सा लिया है. IIFL स्पेशल ऑपर्च्यूनिटी फंड्स और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी एंकर बुक में शामिल हैं.
कंपनी ने एंकर निवेशकों को 627 के भाव पर कुल 29,90,520 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन दिया है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेजेस?
हेम स्कियेरिटीज – सब्सक्राइब करने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, “FY20 के मुनाफे और प्राइस रेंज की ऊपरी स्तर पर कंपनी का P/E तकरीबन 25x के मल्टीपल पर है. कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन मजबूत है और सिंथेटिक पायरथ्रॉय्ड्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी R&D के जरिए दो नए प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है जिन्हें यूरोपीय बाजार में एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है और भविष्य भी. निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह है.”
आनंदराठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स – सब्सक्राइब
ब्रोकरेज के मुताबिक, “पायरथ्रॉयड्स मार्केट में कंपनी (Heranba Industries) की मजबूत पकड़, अच्छी बैलेंस शीट, FY20 में नेट वर्थ पर 30.47 फीसदी का रिटर्न, मजबूत मैनेजमेंट और सही वैल्यूएशन पर होने की वजह से इसे सब्सक्राइब रेटिंग दे रहे हैं.”
SMC ग्लोबल – न्यूट्रल
रिपोर्ट के मुताबिक, FY21 के अनुमानित 33.96 रुपये के EPS और Rs. 627 रुपये के भाव पर प्री-इश्यी P/E 18.46x है. इश्यू के बाद 33.14 रुपये के EPS पर P/E 18.46x है.
साल 2021 में कई IPO
इस साल सबसे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का IPO आया था. इसके बाद इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, स्टोव क्राफ्ट, ब्रूकफिल्ड इंडिया REIT, न्यूरेका और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल है. हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industires) के बाद भी आने वाले महीनों में भी प्राइमरी मार्केट गर्म रहेगा.
(डिस्क्लेमर: शेयरों और IPO पर दिए गए सुझाव रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं, Money9 की ओर से नहीं. निवेश और ट्रेड से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।