ईजी ट्रिप प्लैनर्स (Easy Trip Planners) ने आज बढ़त के साथ स्टॉक एक्सजेंच पर डेब्यू किया है. शेयर NSE पर 212.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है जो उसके इश्यू प्राइस से 13.5 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का इश्यू प्राइस 187 रुपये था. वहीं BSE पर 10.16 फीसदी की बढ़त के साथ 206 रुपये पर कंपनी लिस्ट हुई है. इस महीने की शुरुआत में खुले ईजी ट्रिप प्लैनर्स के IPO को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. 510 करोड़ रुपये का IPO तकरीबन 159 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का IPO 8 मार्च से 10 मार्च के बीच खुला था.
इस ट्रैवल कंपनी (Easy Trip Planners) की 90 फीसदी कमाई हवाई जहाज के टिकट की बिक्री से होती है. वहीं कंपनी होटल रूम बुक करने का काम भी करती है. कंपनी ग्राहकों से चार्ज नहीं लेती बल्कि एविएशन कंपनियों और होटलों के साथ टाइ-अप के जरिए ईजी ट्रिप प्लैनर्स की कमाई होती है.
Easy Trip Planners: वॉल्यूम के लिहाज से दिसंबर 2020 तक कंपनी भारत की दूसरे नंबर की ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है. कंपनी के पास तकरीबन 400 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों और 11 लाख होटलों का एक्सेस है. 60 हजार के करीब एजेंट्स का नेटवर्क है और करीब 96 लाख रजिस्टर्ड ग्राहक हैं.
वित्त वर्ष 2020 की आय के आधार पर इश्यू प्राइस पर शेयर 58.7 गुना वैल्यूएशन पर है, जबकि वित्त वर्ष 2021 की आय के हिसाब से ये वैल्यूएशन 49 गुना है.
आज बंद होंगे दो IPO
शेयर बाजार में भले ही ये हफ्ता दबाव वाला हो लेकिन प्राइमरी मार्केट गर्म है. राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी के IPO पर पैसे लगाने का आज आखिरी दिन है. इश्यू अब तक 13.54 गुना भर चुका है. वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO का भी आज आखिरी दिन है. ये इश्यू 1.14 गुना भरा है.
कल ही कल्याण ज्वेलर्स का IPO भी बंद हुआ है. ये इश्यू 2.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस हफ्ते कुल 5 IPO खुले थे. क्राफट्समैन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्री के इश्यू भी इसी हफ्ते बंद हुए हैं.