बैंक अकाउंट की तरह डीमैट अकाउंट (Demat Account) को भी ऑनलाइन आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.
डीमैट अकाउंट (Demat Account) के लिए SEBI ने 2 डिपॉजिट्रीज को मंजूरी दी हुई है. पहला NSDL और दूसरा CDSL. डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट इन्हीं दोनों के अंतरगत आती हैं. DP को इनमें से किसी एक डिपॉजिटरी के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए.
डीमैट अकाउंट किसी भी रजिस्टर्ड DP के पास खुलवाया जा सकता है. डीमैट खाता खुलवाने के लिए आपको KYC फॉर्म भरना होगा. KYC यानि नो यॉर कस्टमर – जिसमें पैन (PAN) कार्ड, एड्रेस प्रूफ, फोटोग्राफ, बैंक खाते की जानकारी के लिए कैंसल्ड चेक जमा करानी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।