ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ((Brookfield India REIT) का शेयर मंगलवार को एनएसई (NSE) पर 275 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले दो फीसदी से अधिक के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ. हालांकि कारोबार के दौरान शेयर में दबाव भी बना और ये 267 तक फिसला.
एनएसई (NSE) पर ब्रुकफील्ड इंडिया रीट (Brookfield India REIT) का शेयर 2.43 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 281.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
हालांकि बीएसई (BSE) पर शेयर लगभग स्थिर 275.05 रुपये पर सूचीबद्ध (List) हुआ. बाद में यह 1.83 प्रतिशत उछलकर 280.05 रुपये पर पहुंच गया.
ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (Brookfield India REIT) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को इस महीने की शुरुआत में आठ गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी का IPO 3 से 5 फरवरी तक खुला था.
ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के 3,800 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की कीमत का दायरा 274-275 रुपये था. IPO के जरिए जुटाई इस रकम का इस्तेमाल कंपनी एसेट्स एसपीवी (SPV) के लिए उठाए कर्ज को चुकाने के लिए करेगी. कंपनी के पास मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा और कोलकाता में चार बड़े ऑफिस पार्क हैं.
ब्रुकफील्ड रीट (Brookfield India REIT) भारत में तीसरा सूचीबद्ध ट्रस्ट बन गया है.
क्या होते हैं REIT?
REIT यानि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट वे कंपनियां होती हैं जो ऐसे रियल एस्टेट ऑपरेट करती हैं जिनसे कमाई होती रहती है – जैसे कमर्शियल प्रॉपर्टी. REIT के तौर पर मान्य होने के लिए इन कंपनियों को कई पैमानों पर खरा उतरना पड़ता है. रिटले सेक्टर में निवेश के लिए ये निवेशकों के लिए विकल्प देती हैं.