भारतीय मार्केट के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने और मजबूत सेंटीमेंट को भुनाने के लिए तमाम कंपनियां IPO लाने में जुट गई हैं. इस साल जनवरी के बाद से ताबड़तोड़ कई कंपनियों के IPO आए हैं. इनवेस्टर्स ने भी इन IPO पर अच्छा-खासा रेस्पॉन्स दिया है. इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 15 कंपनियां अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मार्केट में ला चुकी हैं. इसके अलावा, IPO लाने के लिए अपने दस्तावेज सेबी के पास जमा कराने की भी होड़ मची हुई है. कंपनियां मार्केट में बने हुए बुलिश माहौल को भुना लेना चाहती हैं.
अब तक कुल 16 कंपनियां अपने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करा चुकी हैं. मार्केट में मौजूद जबरदस्त लिक्विडिटी का फायदा कंपनियां उठाना चाहती हैं. दूसरी ओर, मार्केट में नए रिटेल इनवेस्टर्स भी अच्छी-खासी तादाद में आए हैं.
इसी कड़ी में अब ऑटो-कंपोनेंट मेकर रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने IPO लाने के लिए अपने प्रीलिमिनेरी पेपर्स मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा करा दिए हैं.
कंपनी के सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, रोलेक्स रिंग्स के IPO में 70 करोड़ नए शेयर जारी करने की बात की गई है. इसके अलावा, 65 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पेश किए जाएंगे. OFS के लिए आने वाले शएयर रिवेनडेल पीई एलएलसी पेश करेगी. फिलहाल रिवेनडेल की रोलेक्स रिंग्स में 45.51 फीसदी हिस्सेदारी है.
फ्रेश इश्यू से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल लंबे वक्त के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा, इस रकम का इस्तेमाल कंपनी के आम कामकाज में भी किया जाएगा.
IPO के जरिए स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के अलावा कंपनी अपने ब्रैंड को मौजूदा और नए कस्टमर्स के बीच आगे बढ़ाना चाहती है.
रोलेक्स रिंग्स गुजरात की कंपनी है और यह फोर्ज्ड और मशीन्ड कंपोनेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में आती है. सितंबर 2020 में खत्म हुई छमाही में कंपनी को 25.31 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. साथ ही ऑपरेशंस से इसका रेेवेन्यू 224.542 करोड़ रुपये रहा है.
31मार्च 2020 को खत्म हुए फिस्कल ईयर में रोलेक्स रिंग्स का प्रॉफिट 52.94 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे एक साल पहले 59.04 करोड़ रुपये था. इसके अलावा इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 666 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे एक वित्त वर्ष पहले कंपनी का रेवेन्यू 904.32 करोड़ रुपये था.
इक्विरस कैपिटल, IDBI कैपिटल मार्केट्स, JM फाइनेंशियल लिमिटेड को इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।