बुधवार को शेयर बाजारों पर अनुपम रसायन (anupam rasayan) के शेयर गिरावट के साथ लिस्ट हुए हैं. शेयर मार्केट्स में गिरावट का असर इस पर दिखाई दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अनुपम रसायन का शेयर 534.7 रुपये प्रति शेयर पर खुला जो कि इसके 555 रुपये प्रति शेयर के IPO प्राइस से 3.66 फीसदी यानी 20 रुपये कम था. एनएसई पर ये शेयर 520 रुपए पर लिस्ट हुआ है.
लिस्टिंग पर अनुपम रसायन (anupam rasayan) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,342 करोड़ रुपये रहा है. अनुपम रसायन (anupam rasayan) एक स्पेशियलिटी केमिकल फर्म है. कंपनी ने 760 करोड़ रुपये का IPO उतारा था और यह 44 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. अनुपम रसायन (anupam rasayan) की लिस्टिंग के साथ ही इस साल शेयर बाजार पर लिस्ट होने वाली यह 11वीं कंपनी हो गई है.
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी अनुपम रसायन (anupam rasayan) का IPO 12 मार्च को खुला था और 16 मार्च को बंद हुआ था. बीच में शनिवार और रविवार की छुट्टियां आने की वजह से इश्यू 16 मार्च को बंद हुआ था. अनुपम रसायन (anupam rasayan) के IPO का प्राइस बैंड 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 225 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने जिन एंकर इनवेस्टर्स से पैसा जुटाया है उनमें फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स, डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स और इश्योरेंस कंपनी शामिल हैं.
कंपनी (anupam rasayan) कस्टम सिंथेसिस और स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है. कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी. कंपनी के पास गुजरात में 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी भारत में कस्टम सिंथेसिस और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है. कंपनी के पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह के कस्टमर्स हैं. साथ ही कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है.
इस इश्यू के जरिए कंपनी (anupam rasayan) के प्रमोटरों की हिस्सेदारी पहले के 75.8 फीसदी से गिरकर 65.41 फीसदी रह गई है. दूसरी तरफ, कंपनी में अब पब्लिक शेयरहोल्डिंग पहले के 24.2 फीसदी से बढ़कर 34.59 फीसदी हो गई है.