पिछले हफ्ते ही पोर्ट्स से लेकर एनर्जी तक के कारोबार में मौजूद अरबपति गौतम अडानी इस वजह से सुर्खियों में थे क्योंकि उनका ग्रुप 100 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन, कोविड-19 के बढ़ते मामलों और महाराष्ट्र में इसके चलते लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं ने सोमवार को मार्केट में तेज गिरावट का दौर शुरू हुआ. इसके चलते अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 94,000 करोड़ रुपये घट गया है. दोपहर में करीब 1.05 बजे कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.90 लाख करोड़ रुपये रह गया था और इस तरह से यह ग्रुप 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गया.
अडानी ग्रुप की छह लिस्टेड कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयरों में 5 से लेकर 9 फीसदी की गिरावट आई है. छह ग्रुप कंपनियों में से तीन- अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में तो लोअर सर्किट लग गया.
दोपहर के कारोबार के दौरान, निवेशकों की पूंजी 8.39 लाख करोड़ रुपये घट गई. दोपहर के लगभग 1.14 बजे बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 201.37 लाख करोड़ रुपये रह गया था. जबकि शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 209.64 लाख करोड़ रुपये था. बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1,678 पॉइंट्स या 3.38 फीसदी गिरकर 47,913 पर पहुंच गया. दूसरी ओर, 50 शेयर वाला निफ्टी 508 या 3.43 फीसदी गिरकर 14,326 अंक पर पहुंच गया है.