आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम नजदीक आ रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स सेविंग के लिए अलग से कोई खास योजनाएं नहीं हैं. जिन लोगों को रिटायरमेंट के बाद ऊंची पेंशन मिलती है अथवा निवेश से बड़ी कमाई होती है, वह टैक्स सेविंग के विकल्प नहीं ढूंढ पाते. ऐसे लोगों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) अच्छा विकल्प है. जिन वरिष्ठ नागरिकों का इस बार टैक्स कट गया है और उन्होंने एससीएसएस में निवेश नहीं किया है तो अगली बार से टैक्स बचाने के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. एससीएसएस में धारा-80सी के तहत हर साल 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं. साथ ही सुरक्षित निवेश के साथ शानदार रिटर्न भी मिलेगा. . कैसी है योजना? वित्त वर्ष 2024 के बजट में, केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत अधिकतम जमा राशि को दोगुना कर 30 लाख रुपए कर दिया है. इस योजना को शुरू करने का मकसद बुढ़ापे को सुरक्षित बनाना और रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित आय हासिल करने में मदद करना है. इस योजना में शीर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से दी कहीं अधिक आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है. वर्तमान में इसमें सालाना 8.2 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है.
टैक्स का गणित सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश की गई रकम पर आयकर की धारा 80सी के तहत कर कटौती का लाभ मिलता है. इस निवेश पर मिलने वाला ब्याज निवेशक की सालाना आय में जुड़ता है जिस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स का भुगताना करना होगा. अगर ब्याज आय 50,000 रुपए से ऊपर है तो उस पर टीडीएस कटेगा. अगर कोई निवेशक आयकर के दायरे में नहीं आता है तो वह फार्म 15जी या 15एच भरकर टीडीएस कटौती से बच सकता है.
योजना में रिकॉर्ड निवेश इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024 के पहले तीन महीनों में 6.52 लाख नए खाते जोड़े हैं जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 2.96 लाख था. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 55,000 करोड़ रुपए का निवेश आया है. पिछले साल की तुलना में यह राशि 176 फीसद ज्यादा है.अन्य छोटी योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलने की वजह से इस योजना के निवेश में भारी वृद्धि देखी गई है.
कैसे खुलवाएं खाता देश के जिन डाकघरों में बचत खाता खुलने की सुविधा है यहां आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा सरकारी क्षेत्र के एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी जैसे बैंक भी इस योजना में निवेश की सुविधा दे रहे हैं. अपनी सुविधा के अनुसार आप खाता खुलवाने के विकल्प चुन सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।