SBI FD Rates: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर पहले से ज्यादा ब्याज दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दरें बुधवार 15 मई, 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं.
सीनियर सिटीजंस को मिलेगा ज्यादा ब्याज
गौरतलब है कि एसबीआई अपने ग्राहकों को मिनिमम 7 दिन की एफडी ऑफर करता है. बैंक अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर करता है. इतना ही नहीं, बैंक सिटीजंस को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 फीसद तक एक्स्ट्रा ब्याज भी देता है. इस बार बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.75 फीसद तक की बढ़ोतरी की है.
देखें SBI की नई ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर बैंक सामान्य लोगों को 3.5 फीसद और सीनियर सिटीजंस को 4 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
46 दिन से 179 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर सामान्य लोगों को 5.5 फीसद ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजंस को 6 फीसद का ब्याज मिलेगा.
180 दिन से 210 दिन की अवधि वाली एफडी पर 6 फीसद ब्याज मिल रहा है जबकि सीनियर सिटीजंस को 6.5 फीसद ब्याज दिया जा रहा है.
211 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.25 फीसद ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए ये 6.75 फीसद ब्याज मिलेगा.
1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.8 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजंस 7.3 फीसद ब्याज मिलेगा.
2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 7 फीसद ब्याज मिलेगा जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर के लिए 6.75 फीसद ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधी वाली एफडी पर 6.5 फीसद ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसद ब्याज ऑफर किया जा रहा है.