घर खरीदारों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PMAY-Urban) के तहत 3.61 लाख नए घर बनाने को मंजूरी मिल गई है. सरकार ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. PMAY के तहत लोग अफोर्डेबल कैटेगरी के फ्लैट खरीद सकते हैं.
सेंट्रल सैंक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग कमिटी के 54वें बैठक में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हुए. इसी बैठक में इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है.
आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के तहत 1.12 करोड़ से ज्यादा घर सैंक्शन किए जा चुके हैं. वहीं, 82.5 लाख घरों के कंस्ट्रक्शन की शुरुआत हो गई है जिसमें से 48.31 लाख घर पूरे हो गए हैं या ग्राहकों को दिए जा चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस मिशन के तहत 7.35 लाख करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. इसमें से 1.81 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता केंद्र सरकार दे रही है. इस रकम में से 96,067 करोड़ रुपये की फंडिंग जारी की जा चुकी है.
मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना है कि अब तक को फंड इस्तेमाल नहीं हुआ है उसका इस्तेमाल कर प्रोजेक्ट्स को तय समय के अंदर ही पूरा करने पर फोकस है.
बैठक में राज्यों ने प्रोजेक्ट्स में रिविजन के भी प्रस्ताव दिए हैं जिनमें जमीन, टोपोग्राफी की दिक्कतें, आवाजाही के चलते कुछ बदलाव की जरूरत है.
केंद्र सरकार ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत 2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य तय किया गया है. इस योजना के तहत सरकार घर खरीदने पर सब्सिडी देती है
आप भी पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत ब्याज सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. इससे आपके घर की कीमत काफी कम हो जाती है. अगर आपने भी पीएम आवास योजना के तहत ब्याज सब्सिडी के लिए आवेदन किया है तो आप इसका स्टेटस अब घर बैठे ही जान सकते हैं.
एक बार इस योजना में अप्लाई करने पर कन्फर्म होने में थोड़ा वक्त लग सकता है. अथॉरिटी से आपको सब्सिडी मिलने में 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।