देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में कुल घरों की बिक्री में 45 लाख रुपए से कम कीमत वाले सस्ते आवास की हिस्सेदारी घटकर 22 फीसद रह गई है. आवास ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर.कॉम के अनुसार, 2023 की पहली तिमाही में कुल घरों की बिक्री में सस्ते घरों का हिस्सा 48 फीसद रहा था.
आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष आठ शहरों में जनवरी-मार्च 2024 के दौरान कुल आवास बिक्री 41 फीसद बढ़कर 1,20,640 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 85,840 इकाई थी. जनवरी-मार्च में बिके कुल 1,20,640 घरों में 25 लाख रुपए से कम कीमत वाले घरों की संख्या पांच फीसद रही.
पिछले साल समान अवधि में कुल बिक्री में इस श्रेणी के घरों की हिस्सेदारी 15 फीसद रही थी. जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में 25-45 लाख रुपए वाले घरों का कुल बिक्री में हिस्सा 17 फीसद रहा है, जो बीते साल समान अवधि में 23 फीसद था.