इनदिनों हाउसिंग सेक्टर में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है. यही वजह है कि देश के आठ प्रमुख शहरों में साल 2023 में घरों की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ गई है. बीते साल लगभग 4.11 लाख यनिट बिके. आवास ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के अनुसार, इन शहरों में इस दौरान नए घरों की आपूर्ति 20 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 5.17 लाख यूनिट पर पहुंच गई है.
प्रॉपटाइगर की ओर से गुरुवार को ‘रियल इनसाइट’ नाम से जारी रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले साल आठ प्रमुख शहरों में आवास बिक्री बढ़कर 4,10,791 इकाई हो गई, जो 2022 में महज 3,08,942 इकाई थी. फर्म ने कहा कि 2013 के बाद यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है क्योंकि इस दौरान रिकॉर्ड 4,50,361 घर बिके थे.
आरईए इंडिया के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) विकास वाधवान ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरें, बढ़ती लागत और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद रियल एस्टेट ने बेहतर प्रदर्शन किया. कोविड-19 महामारी के बाद मांग में तेजी आई जिसने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया.
किन शहरों में बिके ज्यादा मकान?
पिछले साल के बिक्री आंकड़ों की 2022 से तुलना करें तो मुंबई में आवास बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 1,41,480 इकाई हो गई, जो 2022 में 1,09,677 इकाई थी. नए घरों की आपूर्ति भी आठ प्रतिशत बढ़कर 1,78,684 इकाई हो गई, जो 2022 में 1,65,634 इकाई थी. वहीं पुणे में घरों की बिक्री 2022 के 62,029 से 33 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 82,696 इकाई हो गई. यहां नए घरों की संख्या 75,309 से 40 प्रतिशत बढ़कर 1,05,698 इकाई हो गई.
अहमदाबाद में घरों की बिक्री 2022 के 27,314 से 51 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 41,327 इकाई हो गई. नए घरों की संख्या 32,663 इकाई से 71 प्रतिशत बढ़कर 55,877 इकाई हो गई. बेंगलुरु में घरों की बिक्री 2022 के 30,467 से 44 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 44,002 इकाई हो गई. नए घरों की आपूर्ति 42,215 इकाई से 14 प्रतिशत बढ़कर 47,965 इकाई हो गई. चेन्नई में घरों की बिक्री 2022 के 14,097 से पांच प्रतिशत बढ़कर 2023 में 14,836 इकाई हो गई. नए घरों की संख्या 9,310 इकाई से 74 प्रतिशत बढ़कर 16,153 इकाई हो गई. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घरों की बिक्री 2022 के 19,240 से 11 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 21,364 इकाई हो गई. नए घरों की आपूर्ति 15,382 इकाई से 34 प्रतिशत बढ़कर 20,572 इकाई हो गई. हैदराबाद में घरों की बिक्री 2022 के 35,372 से 49 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 52,571 इकाई हो गई. नए घरों की संख्या 82,801 इकाई से सात प्रतिशत घटकर 76,819 इकाई रह गई. कोलकाता में घरों की बिक्री 2022 के 10,746 से 16 प्रतिशत बढ़कर 2023 में 12,515 इकाई हो गई. नए घरों की संख्या 8,196 इकाई से 87 प्रतिशत बढ़कर 15,303 इकाई हो गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।