कई साल जोड़ने-घटाने के बाद जाकर कहीं घर का सपना पूरा हो पाता है – खर्च घटाने पड़ते हैं, लोन लेकर या निवेश कर पैसे जुटाने पड़ते हैं. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के इस फ्लैट की कीमत इतनी है कि आप सोचते ही रह जाएंगे. ये है एशिया का सबसे महंगा फ्लैट (Asia’s Costliest Flat) – इसमें हैं तो 5 बेडरूम लेकिन ऐसे कई और फेसिलिटी हैं जो इसकी कीमत तकरीबन 430 करोड़ रुपये तक ले गई हैं.
सीके एसेट होल्डिंग्स (CK Asset Holdings) ने हॉन्ग कॉन्ग के बोरेट रोड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट (Borrett Road Residential Project) पर एक लग्जरी अपार्टमेंट 59 मिलियन डॉलर में बेचा है. 1 डॉलर की 73 रुपये वैल्यू के मुताबिक इसका दाम करीब 430 करोड़ रुपये होता है. एशिया में ये प्रति स्क्वेयर फुट के हिसाब से अब तक का सबसे महंगा फ्लैट (Asia’s Costliest Flat) साबित हुआ है. इस फ्लैट का पूरा क्षेत्रवर्ग 314 स्क्वेयर मीटर या 3378 स्क्वेयर फीट है.
प्रॉपर्टी एग्रिगेटर हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) के वेबसाइट के मुताबिक अगर दिल्ली के कनॉट प्लेस में आप कोई अपार्टमेंट लेते हैं तो प्रति स्क्वेयर फीट के लिए औसत 40 हजार रुपये दाम पड़ेगा. यानि अगर आप दिल्ली के कनॉट प्लेस में 3378 स्क्वेयर फीट का घर खरीदते हैं तो ये औसत 13.50 करोड़ रुपये में फ्लैट पड़ सकता है जबकि हॉन्ग कॉन्ग वाला ये फ्लैट इससे 32 गुना ज्यादा महंगा साबित हुआ है.
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के मुताबिक इससे पहले 2017 में माउंट निकलसन का एक लग्जरी फ्लैट एशिया का सबसे महंगा फ्लैट था.
बोरेट रोड प्रोजेक्ट (Borrett Road Residential Project) के 23वें मंजिल पर मौजूद इस लग्जरी फ्लैट (Luxury Flat) में 5 बेडरूम हैं, स्विमिंग पूल, प्राइवेट टेरेस और तीन पार्किंग स्पेस दिए गए हैं. हालांकि अभी तक खरीदार का नाम पब्लिक नहीं किया गया है.
भारत में कैसा है लग्जरी रियल एस्सेट माहौल?
एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (ANAROCK Property Consultants) के मुताबिक साल 2020 में NCR में बिके कुल 23,220 घरों में से 4 फीसदी घर लग्जरी सेगमेंट (Luxury Segment) में थे. लग्जरी सेगमेंट में वे घर शामिल हैं जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं नोएडा में कुल बिक्री का 9 फीसदी लग्जरी सेगमेंट में रहा जबकि गुरुग्राम में लग्जरी सेगमेंट बिक्री 5 फसदी रही.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।