देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान अपार्टमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसद बढ़कर 1,96,227 इकाई हो गई. संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया ने यह जानकारी दी. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,61,575 इकाई था. इस साल जनवरी-सितंबर में अपार्टमेंट की बिक्री पहले ही वर्ष 2022 की कुल बिक्री के 91 फीसद तक पहुंच गई है.
आगामी तिमाही में बिक्री बढ़ने के आसार
जेएलएल इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि त्योहारी सत्र की शुरुआत के साथ आगामी तिमाही में मजबूत बिक्री की उम्मीद है. इस सर्वेक्षण में जिन शहरों को शामिल किया गया, उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे शामिल हैं. जेएलएल के भारत में प्रमुख (आवास) शिव कृष्णन ने कहा कि सभी सात शहरों में ब्रांडेड डेवलपर्स की बिक्री अच्छी रही. इसके अलावा, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर रेपो को लगातार चौथी बार यथावत रखने से भी आवास बिक्री पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
महंगे घरों की बिक्री में इजाफा
बता दें कि देश में पहली बार महंगे घरों की बिक्री ने सस्ते घरों की बिक्री को पीछे कर दिया है. नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच पहली बार 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत वाले महंगे घरों की बिक्री 50 लाख रुपए से कम कीमत वाले घरों से ज्यादा दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश के 8 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसद बढ़कर 82,612 इकाई दर्ज की गई थी. पिछले 6 साल में यह बिक्री किसी भी तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. एक साल पहले इसी अवधि में यह बिक्री 73,691 इकाई रही थी. आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार फीसद की बढ़त के साथ 22,308 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,450 इकाई थी.
Published - October 16, 2023, 07:04 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।