अगर आप भी आम्रपाली के प्रोजेक्ट में घर खरीद कर फंस गए हैं, तो एक खुशखबरी है. आम्रपाली बिल्डर की 11 संपत्तियां 5 मई को नीलाम की जाएंगी जिनकी क़ीमत कम से कम 263 करोड़ रुपये आंकी गई है. नीलामी से जुटाई गई राशि से आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्टे पूरे किए जाएंगे और हजारों बॉयर्स को उनका आशियाना जल्द ही मिल पाएगा.
नीलाम होने वाली properties नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ देश के कई शहरों में हैं. कोर्ट रिसीवर की निगरानी में सरकारी कंपनी NBCC (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन) पिछले दो सालों से आम्रपाली बिल्डर के अधूरे निर्माण को पूरा कर रही है. दरअसल आम्रपाली बिल्डर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रोजेक्ट्स अधूरे छोड़ दिए थे जिनमें करीब 37 हजार लोगों का पैसा फंसा है. सुप्रीम कोर्ट ने इन अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का निर्देश दिया था. कॉरपोरेशन को इस निर्माण के लिए फंड की जरूरत है. अब प्रॉपर्टी नीलामी के बाद जो पैसा आएगा उसे NBCC को दिया जाएगा ताकि उसका काम चलता रहे.
नीलामी से पहले संपत्तियां देखने के लिए इच्छुक लोग 4 मई तक मौके पर जा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. साइट पर जाकर देखने की अनुमति सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही होगी. इस दौरान मौके पर NBCC के लोग मौजूद रहेंगे जो आवेदकों की मदद करेंगे.
कैसे होगी नीलामी?
नीलामी में भाग लेने वाले लोगों को आवेदन के समय जमानत राशि जमा करनी होगी. जमानत राशि अलग-अलग संपत्तियों के लिए अलग-अलग तय की गई है. इसके अलावा बोली लगाने वालों को शुरुआती कीमत के बाद कम से कम एक लाख रुपये की बोली बढ़ाकर लगानी होगी. ये बोली एक लाख की उत्तरोत्तर वृद्धि में होगी. नीलामी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप www.receiveramrapali.in पर लॉगइन कर सकते हैं.