Zomato चाहता है कि उसके यूजर्स हेल्दी खाना खाएं और स्वस्थ रहें. Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने एक नई सुविधा की घोषणा की है. इसका मकसद यूजर्स को हेल्दी खाना चुनने में मदद करना है. उदाहरण के तौर पर अगर आप खाने के लिए नान चुनते हैं तो नया फीचर आपको रोटी चुनने की सलाह देगा क्योंकि नान के मुकाबले रोटी एक हेल्दी विकल्प है.
सकारात्मक प्रतिक्रिया
गोयल के अनुसार, नए फीचर ने पहले ही 7 फीसद अटैचमेंट रेट हासिल कर लिया है. यूजर्स इस नए फीचर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. Zomato ने अभी ये विकल्प सिर्फ रोटी और नान के लिए जारी किया है. हालांकि, आगे चलकर जोमैटो इस सुविधा को दूसरे खानों और कैटगरी में बढ़ाना चाहता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई यूजर मिठाई का ऑर्डर देने के लिए अपनी पसंद की मिठाई कार्ट में डालता है, तो Zomato इसके बदले उन्हें कम कैलोरी वाली मिठाई का विकल्प सुझा सकती है.
रोटी की जगह नान
गोयल ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में कहा कि हमने अभी Zomato पर एक नई सुविधा लॉन्च की है. यह धीरे-धीरे हमारे ग्राहकों को स्वस्थ विकल्प चुनने में मदद कर रही है. शुरुआत करने के लिए, हमने नान के बदले लोगों को रोटी खाने की सलाह देना शुरू किया है. एक्स पर एक यूजर ने गोयल से पूछा कि क्या आप कम तेल या ग्लूटन-फ्री वाले खाने को हाईलाइट करेंगे? गोयल ने जवाब दिया कि वह भविष्य में इसे जरूर शुरू करेंगे.
फ्री धनिया
ज़ोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट भी ग्राहकों को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए नए तरीके आज़मा रही है. हाल ही में, ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने ब्लिंकिट पर मुफ्त धनिया देने की बात कही. उन्होंने कहा यूजर्स एक निश्चित मात्रा में सब्जी खरीदने के बाद फ्री में धनिया पा सकते हैं. ट्विटर पर एक यूजर के शिकायत करने के बाद ब्लिंकिट ने सब्जीवालों की तरह अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री में धनिया देने का विकल्प पेश किया है.
Published - May 17, 2024, 05:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।