वेजिटेरियन लोगों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक खास सर्विस लॉन्च की है, जिसका नाम “प्योर वेज मोड” है. इसमें डिलीवरी पार्टनर कस्टमर को शुद्ध शाकाहारी खाना पहुंचाएंगे. खास बात यह है कि ये खाना पूरी तरह से वेज रेस्टोरेंट से आएगा. जोमैटो ने ये सर्विस शाकाहारी ग्राहकों से मिले फीडबैक के चलते शुरू की है.
ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को उन ग्राहकों के लिए “प्योर वेज फ़्लीट” के साथ “प्योर वेज मोड” लॉन्च करने की घोषणा की, जो शुद्ध शाकाहारी आहार पसंद करते हैं. गोयल ने एक्स पर लिखा, “भारत में शाकाहारियों का प्रतिशत सबसे बड़ा है और हमें उनसे जो महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है इसमें पाया गया कि ग्राहक इस बात का खास ध्यान देते हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके भोजन को कैसे डिलीवरी किया जाता है. उनकी आहार संबंधी प्राथमिकताओं को हल करने के लिए ये नई सर्विस शुरू की गई है. यह उन ग्राहकों के लिए जो 100 प्रतिशत शाकाहारी आहार पसंद करते हैं.”
वेज रेस्टोरेंस्ट से आएगा खाना
ज़ोमैटो के संस्थापक ने बताया कि “प्योर वेज मोड” में ऐसे रेस्टोरेंट शामिल होंगे जो केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसते हैं. कंपनी के कर्मचारी ऐसे वेज रेस्टोरेंट के ऑर्डर को पूरा करेंगे. इस सर्विस के तहत नॉन-वेज भोजन, या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्टोरेंट की ओर से परोसा गया शाकाहारी भोजन भी शामिल नहीं होगा. हालांकि दीपिंदर गोयल ने कहा कि नई सेवा किसी भी धार्मिक, या राजनीतिक प्राथमिकता की सेवा या अलगाव नहीं करती है. ये महज विशेष ग्राहक आवश्यकताओं को पूरा करेगी.
यूनिफॉर्म के रंग पर जोमैटो ने बदला फैसला
“प्योर वेज मोड” सर्विस लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वॉयज के यूनिफॉर्म का रंग हरा करने की घोषणा की थी. हालांकि कंपनी ने बाद में अपने इस फैसले को वापस ले लिया. कंपनी की ओर से एक्स पर लिखा गया है, “हम शाकाहारियों के लिए हरे रंग का उपयोग करके जमीनी अलगाव को हटाने का फैसला किया है. हमारे सभी डिलीवरी ब्वॉयज जो रेगुलर फूड और शाकाहारी खाना डिलीवर करेंगे दोनो ही लाल रंग की यूनिफॉर्म पहनेंगे.”