अगर आप जोमैटो (Zomato) से ऑनलाइन खाना मंगाते हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस (Platform Fees) बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी अब हर ऑर्डर पर ग्राहक से 5 रुपए एक्स्ट्रा वसूलेगी. नए नियम के चलते अब लोगों को खाना मंगाना महंगा पड़ेगा.
जोमैटो के ऐप पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी ने फूड डिलीवरी ऑर्डर के हिस्से के रूप में ग्राहकों पर लगाया जाने वाला शुल्क बढ़ा दिया है. चूंकि अब कस्टमर्स ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति अधिक सहज हो गए हैं और प्लेटफ़ॉर्म की ओर से दी जाने वाली डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा के लिए प्रीमियम का भुगतान करने को तैयार हैं, ऐसे में कंपनियां लगातार अतिरिक्त शुल्क लगाकार अपने मुनाफे को बढ़ा रही हैं.
लगातार हो रही शुल्क में बढ़ोतरी
Zomato ने अगस्त 2023 में पहली बार 2 रुपए का प्लेटफॉर्म शुल्क लगाया था. इसके बाद अपने मार्जिन में सुधार करने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इस फीस को 2 से बढ़ाकर 3 रुपए कर दिया गया था. साल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले कंपनी ने न्यू ईयर के समय प्रमुख बाजारों में प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रुपए प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 4 रुपए कर दिया था. कंपनी लगातार इस शुल्क में बढ़ोतरी कर रही है, इस पर जोमैटो ने इसे 5 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिया है.
सालाना राजस्व में हुई बढ़ोतरी
जोमैटो सालाना लगभग 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करती है. ये फूड डिलीवरी क्षेत्र में एक बड़ी कंपनी है. दिसंबर तिमाही में जोमैटो के राजस्व में सालाना 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी के बेहतर प्रदर्शन से इसके शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही कंपनी का शेयर करीब 5 फीसद तक उछल कर 197.70 रुपए के स्तर पर पहुंच गया.
Published - April 22, 2024, 01:00 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।