सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के साथ विलय समझौता समाप्त होने के बाद जी एंटरटेनमेंट क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण अधिकार के लिए डिज्नी स्टार के साथ 1.4 अरब डॉलर के लाइसेंसिंग समझौते से हट गयी है. उद्योग सूत्रों ने कहा कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) पहले ही लगभग 20 करोड़ डॉलर की पहली किस्त नहीं दे पायी है. वह अब इस मामले में आगे नहीं बढ़ेगी. एक अन्य सूत्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि डिज्नी स्टार को भुगतान की जाने वाली किस्त सोनी समूह के जील में विलय के साथ 1.5 अरब डॉलर के निवेश का हिस्सा थी.
सोनी कॉरपोरेशन भी विलय समझौते को खत्म करने का किया है ऐलान
सोनी कॉरपोरेशन ने सोमवार को जील के साथ 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को समाप्त करने की घोषणा की. साथ ही शर्तों के उल्लंघन के लिए नौ करोड़ डॉलर की मांग के साथ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की है. जील और सोनी के बीच विलय समझौते के अनुसार, जापान की कंपनी को विलय की गई इकाई में 1.56 अरब डॉलर का निवेश करना था. इस निवेश के साथ विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली कंपनी में उसकी बहुसंख्यक हिस्सेदारी होती. इस मामले में फिलहाल जील की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
सोनी के समझौता रद्द करने के तीन दिन बाद, जील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत गोयनका ने दुनिया भर के लगभग 3,000 कर्मचारियों की एक बैठक की. बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से आगे बढ़ने और नये अवसरों के अनुसार स्वयं को ढालने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारे उद्योग में तेजी से बदलाव हो रहा है. बदलाव की ये बयार हमें एक नया रूप दे रही है. हमें अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को भुनाने के लिए खुद को अच्छी स्थिति में ढालना होगा. हम पिछले तीन दशकों से अग्रणी रहे हैं और साल-दर-साल हमसे जुड़े लोगों को मूल्य प्रदान किया है.
Published - January 26, 2024, 06:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।