Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, SU7 से पर्दा हटा दिया है. Xiaomi के CEO लेई जून ने SU7 को “ड्रीम कार” कहा था. इसे Xiaomi ने पिछले तीन वर्षों में तैयार किया है. 5 मीटर लंबाई, 2 मीटर चौड़ाई, 3 मीटर के व्हीलबेस के साथ, SU7 एक फुल साइज, हाई पर्फॉर्मेंस वाली इको-टेक सेडान है. चीन में आयोजित एक कार्यक्रम में लेई जून ने कहा, “हम चाहते हैं कि यह सबसे अच्छी दिखने वाली, चलाने में आसान, सबसे स्मार्ट कार हो, जिसकी कीमत पांच लाख युआन से कम हो और यह अच्छी गुणवत्ता वाली कार भी हो. यह एक सपनों की कार है जिसे हमने अपने दोस्तों के लिए बनाया है.”
कार की कीमत
कीमत की बात करें तो कार के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत चीन में 2,15,900 युआन (लगभग 24 लाख रुपये) है. इसके अलावा कार के प्रो और मैक्स वर्जन की कीमत क्रमश: 2,45,900 और 299,900 युआन होगी.
9 रंगों में लॉन्च
कार में मौजूद फीचर्स की बात करें तो Xiaomi SU7 को 9 रंगों में लॉन्च किया गया है. पिछले महीने बार्सिलोना में आयोजित MWC के दौरान Xiaomi ने पहले ही कार के तीन कलर ऑप्शन दिखाए थे. अब, 6 और विकल्प जोड़े गए हैं.
कार का इंजन
SU7 में 220kW रियर-व्हील ड्राइव मोटर है. इसमें ई-मोटर हाइपरइंजन V8s है, जो 27,200 आरपीएम की अधिकतम मोटर स्पीड दिखाता है. इसमें एक मजबूत 425kW आउटपुट और 635Nm का पीक टॉर्क है. Xiaomi ने पहले कहा था कि इसने ई-मोटर्स के लिए एक वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है. कार ने मात्र 5.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली है.
कार की स्पीड
इस बीच, कार का सबसे तेज़ वर्जन केवल 2.78 सेकंड में शून्य से सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का दावा करता है और 265 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड तक पहुंच सकता है. यह कार 637 हॉर्सपावर और 838 न्यूटन मीटर टर्बो पावर वाले डुअल मोटर्स के साथ आती है. इसके अलावा, SU7 को टेस्ला के साइबरट्रक के समान 800-वोल्ट आर्किटेक्चर पर बनाया गया है.
कार का डिजाइन
Xiaomi के SU7 के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें स्लीक वॉटर ड्रॉप हेडलाइट्स, हेलो टेल लाइट्स और एक शानदार छिपा हुआ दरवाज़ा हैंडल है. अंदर, आपको कई स्क्रीन और हाई-टेक सुविधाओं वाला एक कॉकपिट मिलेगा. कार Xiaomi के हाइपर OS पर चलती है, जो कंपनी के दूसरे डिवाइस जैसे फोन और टैबलेट से आसानी से जुड़ जाती है.
एक बार चार्ज करने पर कितनी चलेगी कार
अब बात करते हैं रेंज की. मॉडल के आधार पर, एक बार चार्ज करने पर कार 700 से 900 किलोमीटर तक चल सकती है. बेस मॉडल में 700 किलोमीटर की रेंज SU7 प्रो में 830 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. SU7 Max लगभग 900 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है.
SU7 में LiDAR, ग्यारह हाई-डेफिनिशन कैमरे, तीन मिलीमीटर-वेव रडार और बारह अल्ट्रासोनिक रडार है. इसके इंटीरियर में 16.1-इंच 3K सेंट्रल कंसोल, 7.1-इंच घूमने वाला डैशबोर्ड और 56-इंच HUD (हेड-अप डिस्प्ले) है. अतिरिक्त सुविधा के लिए, यात्री पिछली सीटों पर दो टैबलेट लगा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।