सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, अब एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है. एलन मस्क ने नई घोषणा करते हुए कहा है कि एक्स जल्द ही दो स्तर के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करेगा. मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यह प्लान दो स्तर के होंगे. पहले प्लान में एक किफायती कीमत के साथ सभी फीचर मिलेंगे, लेकिन इसमें विज्ञापनों देखने होंगे. वहीं दूसरा प्लान महंगा होगा, लेकिन इसमें कोई भी विज्ञापन नहीं होंगे.
अक्टूबर 2022 में इस प्लेटफॉर्म की कमान संभालने वाले मस्क यूजर्स से एक फीस लेकर और विज्ञापनदाताओं को लुभाकर कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि एक्स प्लेटफॉर्म लंबे समय से विज्ञापनदाताओं की बेरुखी झेल रहा है. मस्क अभी तक अधिकांश कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं. इसके अलावा कंटेंट मॉडरेशन टीमों को भी भंग कर चुके हैं. लेकिन इससे कंपनी को विज्ञापन दाताओं की बेरुखी का भी सामना करना पड़ा है.
मस्क ने स्वीकार किया है कि इससे प्लेटफॉर्म की कमाई पर असर पड़ा है और विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने के लिए कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है।
हालांकि ये प्लान कितने रुपए के होंगे. कब से लागू होंगे? भारत में ये प्लान कब लागू होंगे? जैसे सवालों के जवाब अभी तक मस्क ने नहीं दिया है. लेकिन मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में संकेत दिया था, कि वे यूजर्स जो भुगतान नहीं करते हैं, उन्हें कम फीचर मिलें. एक्स ने परीक्षण के तौर पर न्यूज़ीलैंड और फिलीपींस में नए यूजर्स से 1 डॉलर का शुल्क लेना शुरू कर दिया है.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि नए उपयोगकर्ता जिन्होंने सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है, वे केवल केवल पोस्ट को पढ़ पाएंगे. कंपनी ने इसे “नॉट ए बॉट” प्लान कहा है. लेकिने पोस्ट, रिपोस्ट नहीं कर पाएंगे. हालांकि कंपनी ने इस कदम का उद्देश्य फर्जीवाड़ा रोकना बताया है. कंपनी ने कहा है कि इससे प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर और बॉट गतिविधि को कम किया जाएगा.
सिर्फ एक्स ही नहीं, बल्कि अन्य बड़ी कंपनियों ने भी विज्ञापन-समर्थित और मैंबरशिप स्कीम के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रयोग किया है। अल्फाबेट के यूट्यूब में भुगतान और मुफ्त, विज्ञापन-समर्थित दोनों प्रकार के प्लान हैं, नेटफ्लिक्स की विज्ञापन-समर्थित योजनाएं भी शुल्क योग्य हैं, हालांकि कम कीमत पर.
यूट्यूब, अपने कंटेंट प्रोइवाइडर के साथ रेवेन्यू शेयरिंग करता है। वहीं एक्स ने भी इसी प्रकार के फीचर की शुरुआत की है. लेकिन एक्स ने यह खुलासा नहीं किया कि कंटेंट क्रिएटर को एड-फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल में भुगतान किया जाएगा या नहीं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।